Jharkhand News: हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ अभियान के तहत देवघर और हजारीबाग में भाजपा ने जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. सभी मंडलों से आये भाजपा के कार्यकर्ता देवघर के शिवलोक परिसर में एकजुट हुए एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता ने समाहरणालय तक आक्रोश रैली में शामिल हुए. इस दौरान भ्रष्टाचार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी कार्यकर्ता समाहरणालय गेट के समीप सड़क पर धरने पर बैठ गये व नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा के तौर पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.
हेमंत सरकार को चैन से नहीं रहने देगी भाजपा : सुनील सिंह
धरना पर मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के भाजपा सांसद ने सुनील सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किये, उसपर तीन साल में भी अमल नहीं हुआ. राज्य में किसान, युवा, बेरोजगार, महिला, छात्र, व्यापारी, जनता सभी नाराज हैं. सीएम हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों को मिलने वाली राशि बंद कर दी. राज्य में बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है. भाजपा महिलाओं की सम्मान करने वाली पार्टी है. भाजपा हेमंत सरकार को चैन से नहीं रहने देगी. अभी तो ईडी समेत जांच एजेंसियां की रफ्तार बढ़ रही है. इडी को मिले चेकबुक चुनाव के थे या नहीं यह जनता को पता है. जनता की अदालत में सीएम झूठ नहीं बाेलें. जनता की अदालत में झूठ नहीं चलेगी. राज्य सरकार को जनता की पाइ-पाइ का हिसाब देना होगा. श्री सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य में स्पष्ट बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी.
देवघर नगर निगम में भ्रष्टाचार फैला है : नारायण दास
विधायक सह जिलाध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि भ्रष्टाचार से राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है. सरकार को गद्दी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. देवघर नगर निगम कार्यालय में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. बगैर पैसे का कोई काम निगम में नहीं हो रहा है. निकाय चुनाव नहीं होने से निगम में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. भाजपा जबतक इस सरकार को उखाड़ नहीं फेंकती, तब तक चैन से नहीं बैठेगी. जब-जब राज्य में एनडीए की सरकार रही. राज्य का तेजी से विकास हुआ. लेकिन, यूपीए की सरकार बनते ही राज्य लूट का अड्डा बन गया. राज्य की खनिज संपदा में माफिया हावी है. केंद्र सरकार आम जनता को हक व अधिकार देने में लगी है. लेकिन, राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है.
घोटाले की सरकार नहीं चलने देंगे : रणधीर सिंह
सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य में तीन साल से लूट-खसोट की सरकार चल रही है. झूठ बोलकर सरकार बना लिया गया. राज्य सरकार हर क्षेत्र में फेल हो गयी है. यह घोटाले की सरकार है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.पूरे राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता आक्रोशित है. जनता राज्य सरकार को उखाड़ फेंकेगी. साहिबगंज से लेकर देवघर सहित पूरे झारखंड तक बालू के नाम पर लूट मची है. गठबंधन सरकार में झारखंड में सबसे अधिक आदिवासी बहन-बेटियों पर अत्याचार हुआ है. चारों ओर भ्रष्टाचार का राज है. झारखंड की जनता अब जाग चुकी है.
हजारीबाग सांसद बोले- राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर
दूसरी ओर, हजारीबाग में भी बीजेपी की जन आक्रोश रैल आयोजित हुई. जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली कर्जन ग्राउंड स्टेडियम से निकाली गयी. रैली में शामिल सांसद जयंत सिन्हा, रांची विधायक सीपी सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पूर्व विधायक मनोज यादव, योगेंद्र प्रताप समेत सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नया समाहरणालय पहुंचा. जहां सभा हुई. मुख्य अतिथि सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछा दिया. प्रखंड से लेकर जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ा है. मुख्यमंत्री को इडी के कार्यालय में जाना पड़ रहा है. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि यूपीए गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है.
कई नेताओं ने किया संबोधित
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि गरीब जनता का पैसा पदाधिकारी एवं मंत्री खा रहे हैं. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पवन साहू, अमरदीप जाधव, योगेंद्र प्रताप, बटेश्वर मेहता, रोशनी तिर्की ने संबोधित किया. मौके पर किशुन यादव, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, सुदेश चंद्रवंशी, केपी ओझा, हरीश श्रीवास्तव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, विवेकानंद सिंह, दामोदर सिंह, राजेश गुप्ता, उमा पाठक, सुनील मेहता, रमेश ठाकुर, राजेश सहाय, विनोद भगत, विनोद झुनझुनवाला, महेंद्र कुमार, नरेश कुमार, रमेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.