24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाेली बाद BJP की रांची में ‘हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ’ रैली, UPA सरकार के खिलाफ उलगुलान का ऐलान

झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने उलगुलान का ऐलान किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि होली के बाद रांची में 'हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ' रैली का आयोजन होगा. बीजेपी का यह जनआंदोलन होगा. बूथ और पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया.

देवघर, संजीत मंडल : मार्च में होली के बाद रांची में हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार उलगुलान होगा. रांची में ‘हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ’ विशाल रैली होगी. यह कार्यक्रम तो भाजपा का होगा, लेकिन इसमें झारखंड के कोने-कोने से युवा, बेरोजगार, महिलाएं, शोषित और दलित, आदिवासी सहित इस सरकार से तबाह झारखंड की एक-एक जनता रांची की सड़कों पर उतरेगी. भाजपा का यह जनआंदोलन होगा. इस बात की जानकारी पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटेंगे कार्यकर्ता

उन्होंने कार्यसमिति की बैठक में लिये निर्णयों के संबंध में बताया कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को दलगत भावना से ऊपर उठकर जनभागीदारी से सफल बनाने का आह्वान करेगी. साथ ही 29 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने में एक-एक कार्यकर्ता जुटेंगे. इसके लिए बूथ स्तर तक जनभागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी. इसके अलावा जी-20 के तहत देश के 56 देशों के 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में यह गौरव का क्षण है. इससे दुनिया भारत को देखेगी और भारत के रिश्ते उन देशों से मजबूत होंगे. जी-20 की गूंज पूरे देश और गांव-गांव तक पहुंचेगी और कार्यकर्ता इस उपलब्धि को जनता के बीच ले जायें. इसके अलावा पार्टी ने निर्णय लिया है कि विभिन्न महापुरुषों के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनायेगी. जैसे संत रैदास, डॉ भीम राव आंबेडकर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहित अन्य महापुरुषों का जन्मदिन भाजपा मनायेगी.

बूथ और शक्ति केंद्र यानी पंचायत तक संगठन को और मजबूत करेंगे

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में सभी को टास्क दिया गया है कि बूथ स्तर पर कैसे लोगों को सक्रिय करें, धारदार बनायें, हमारा केंद्र बिंदू बूथ हो, उसे मजबूत करना है. साथ ही शक्तिकेंद्र यानी पंचायतों के संगठन को सशक्त बनाने पर फोकस करना है.

Also Read: PHOTOS: जो 1932 का बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा, CM हेमंत सोरेन ने चाईबासा में फिर छेड़ा राग

आरक्षण पर ट्रिपल टेस्ट का गठन करे सरकार

उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज की अनदेखी यह सरकार कर रही है. पंचायत चुनाव बिना आरक्षण के करवा कर पिछड़ों को अधिकार से वंचित किया, अब निकाय चुनाव भी बिना आरक्षण के कराना चाहती है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि ट्रिपल टेस्ट का गठन अविलंब करें और आरक्षण के साथ चुनाव करायें.

वायदा नहीं किया पूरा, कब देंगे इस्तीफा, बताएं हेमंत

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है. तीन वर्ष में 537 लोगों को ही नौकरी दी है. जबकि प्रत्येक वर्ष एक लाख नौकरी देने का वायदा करके सत्ता में आयी. सरकार के पास नियोजन नीति नहीं है. यह भी कहा था कि नौकरी नहीं दे पाये तो बेरोजगारी भत्ता देंगे. चुनाव के वक्त श्री सोरेन ने किसी मंच से कहा था कि यदि नहीं दे पाये तो त्यागपत्र दे देंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन से पूछा कि किस मंच पर और कब वे त्याग पत्र देंगे, जनता को बतायें. पत्रकारा वार्ता के दौरान पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और सचिन सुलतानिया भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें