15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मधुपुर में बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूलों और स्टूडेंट्स को मिलेंगे कैश प्राइज, मंत्री ने की घोषणा

मधुपुर में बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूलों और स्टूडेंट्स को कैश प्राइज दिए जाएंगे. मंत्री हफीजुल हसन ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की और उसी समय यह घोषणा भी की. मंत्री ने कहा सभी राशि विधायक फंड से दी जाएगी.

Deoghar News: देवघर जिला के मधुपुर नगर परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च व प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति को लेकर विद्यालय संचालन व बच्चों की शिक्षा पर जोर देने का निर्देश मंत्री ने दिया, साथ ही 31 उच्च विद्यालय व प्लस टू के प्रधानाध्यापकों से विद्यालय की समस्याओं की जानकारी भी ली.

स्कूलों की स्थिति का लिया गया फीडबैक

समीक्षा के दौरान विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी, उपस्कर की कमी, आधारभूत संरचना की कमी, भवन की कमी, शौचालय की कमी की समस्या का फीडबैक लिया. इस दौरान कुछ स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि भवन निर्माण होने के बाद भी अबतक सुपुर्द नहीं किया गया है.

मंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और विद्यालय में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान रखें. बताया कि फिलहाल सीएम हेमंत सोरेन शिक्षा मंत्रालय देख रहे हैं और वह नयी शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम की पहल से ही इंटर में चालू सत्र में राज्यभर के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन संभव हो पाया है. अगले सत्र से पहले उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया जायेगा.

विद्यार्थियों को मिलेंगे 15 हजार व स्कूलों के प्रधानाध्यापक को तीन लाख तक

मंत्री हफीजुल ने बताया कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 40 हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों की संख्या है. हाइस्कूलों को प्लस टू में उत्क्रमित किये जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की दसवीं की परीक्षा में टॉप तीन रहने वाले स्कूलों के छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में क्रमशः 15 हजार रुपये, 10 हजार रुपये व पांच हजार रुपये नकद राशि के साथ मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा, जबकि प्लस टू विद्यालय के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में टॉप रहने वाले तीन विद्यालय के छात्र- छात्राओं को भी 15 हजार रुपये, 10 हजार रुपये व पांच हजार रुपये के साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. वहीं बताया कि बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को तीन लाख रुपये, दो लाख व एक लाख रुपये प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.

विधायक मद से ही दी जाएगी सभी राशि

मंत्री ने कहा कि विधायक मद से ही सभी राशि दी जायेगी. मौके पर एसडीओ आशीष अग्रवाल, प्रभारी डीइओ सह डीएसइ प्रेम राज टोप्पो, बीडीओ राजीव कुमार सिंह व बीइइओ बसंत नारायण सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में सरकारी स्कूल की स्थिति बदहाल, बच्चे पानी में भीग कर पढ़ने को विवश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें