देवघर, खिजुरिया स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नंदकिशोर दास के घर भी दूसरे दिन आयकर अधिकारियों की छानबीन होती रही. इस दौरान नंदकिशोर के घर व ऑफिस से मिली नन सेलेबुल जमीन के दान पत्र डीड से संबंधित पूछताछ की गयी. नंदकिशोर के घर से अधिकांश दान पत्र का डीड खिजुरिया मौजा का मिला है. आयकर टीम नन सेलेबुल जमीन की खरीद-बिक्री सहित स्क्वयार फीट के अनुसार जमीन की दर व प्राप्त आय की जानकारी जुटायी. जांच टीम ने नंदकिशोर से उनके पुराने कारोबार का भी हिसाब मांगा, लेकिन वे संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाये. आयकर की टीम ने नंदकिशोर दास सहित उनके परिजनों के बैंक खाते का डिटेल्स भी लिया है. इस दौरान खिजुरिया मौजा की कुल नन सेलेबुल जमीन का ब्यौरा भी टीम ने लिया है.
दो दिनों में अलग-अलग जमीन कारोबारियों के ठिकानों की छापेमारी में आयकर विभाग को देवघर में नन-सेलेबुल जमीन की दान पत्र के जरिये खरीद-बिक्री से जमा की गयी अकूत संपत्ति की जानकारी मिली है. अलग-अलग जमीन कारोबारियों के घर पर छापेमारी में देवघर अंचल के कुंडा, बरमोरिया, बाघमारी, ठाढ़ीदुलमपुर, कटिया आदि मौजा इलाके में दान पत्र के जरिये खरीदी गयी नन-सेलेबुल जमीन की डीड की कॉपी भी मिली है. मोहनपुर अंचल के रामपुर, बांधा, बैजनाथपुर, गौरा, जरुआडीह, हरिलाजोड़ी, पुनसिया, बलसरा, चिरूडीह समेत बरमोरिया, बाघमारी, कुंडा व ठाढ़ीदुलमपुर इलाके की नन सेलेबुल जमीन के कारोबारी भी आयकर विभाग के रडार पर आ सकते हैं. आयकर टीम नन-सेलेबुल जमीन के कारोबार से संपत्ति अर्जित करने वालों का साक्ष्य जुटाने में लगी है.
Also Read: देवघर : समय पर नहीं पूरा हुआ तालाब का काम, अब अधिकारी कर रहे हैं खानापूर्ति