19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में कोरोना से एक की मौत, 19 नये संक्रमित मिले मरीज, शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा संक्रमित

शनिवार की रात सीएस ऑफिस के प्रधान लिपिक अनूप कुमार वर्मा की मौत के बाद रविवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जिला में शनिवार की रात सीएस ऑफिस के प्रधान लिपिक अनूप कुमार वर्मा की मौत के बाद रविवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही 90 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गयी है. जिला में अब 352 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिला में शहरी क्षेत्र से सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं, जबकि 70 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जसीडीह क्षेत्र से 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

सीएस ऑफिस के प्रधान लिपिक थे कोरोना संक्रमित :

सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक अनूप बर्मा (55) की शनिवार की रात हृदय गति रुक जाने के कारण हो गयी थी. सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने बताया कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से कोरोना संक्रमित थे.

18 जनवरी को ट्रू-नेट जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी. इस क्रम में शनिवार की रात हृदयघात होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां फिर से उनका एंटीजन किट से स्वाब लिया गया था, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट रविवार को आयी है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन में तथा जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि वह पूर्व से कोरोना संक्रमित थे तथा घर में होम कोरेंटिन होकर इलाज करा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें