Cyber Crime : देवघर : देवघर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराध पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है. सारठ, पथरौल थाना एवं पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किये हैं.
देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने 18 साइबर अपराधियों को धर दबोचा. बताया जाता है कि ये साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर एटीएम, यूपीआई और इ-वलेट के जरिए ऑनलाइन ठगी करते थे.
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारठ के नेतृत्व में दो टीम गठित कर सारठ, पथरौल एवं पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापामारी की गयी थी.
पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (सा0अप0) तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारठ के नेतृत्व में दो टीम गठित कर सारठ, पथरौल थाना तथा पथरड्डा ओ0पी0 क्षेत्रों में छापामारी कर फर्जी KYC Update/Vishing Call
(1/2) @MVRaoIPS @DigDumka @JharkhandPolice pic.twitter.com/j9EebfcM1G— Deoghar Police (@DeogharPolice) October 19, 2020
देवघर पुलिस ने छापामारी के दौरान 43 मोबाइल, 54 सिम कार्ड, 32 पासबुक, 14 एटीएम, 1 लैपटॉप, 5 चेकबुक, 96 हजार नकद, 1 दोपहिया व 1 चार पहिया वाहन बरामद किया है.
/Identity Theft के द्वारा साइबर अपराध करने वाले कुल 18 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से मोबाईल-43, सिम-54, ATM- 14, पासबुक-32, चेकबुक- 05, दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन, लेपटॉप समेत नगदी 96,000/-रुपये बरामद किया गया है।(2/2) @MVRaoIPS @DigDumka @JharkhandPolice
— Deoghar Police (@DeogharPolice) October 19, 2020
Posted By : Guru Swarup Mishra