26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीग्राम ऐप पर ठगी! देवघर में दोगुना मुनाफा दिलाने का दिया झांसा, फिर उड़ा लिए पांच लाख रुपये

देवघर में टेलीग्राम ऐप के जरिए ठगी का मामला सामने आया है, जहां दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक युवती से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई. इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है

Deoghar News: देवघर नगर थाना क्षेत्र की एक युवती को सोशल साइट टेलीग्राम पर कम समय में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उससे धोखाधड़ी कर करीब पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, सोशल साइट टेलीग्राम के उसके एकाउंट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मैसेज भेजा गया, जिसमें उससे कहा गया कि उसके चैनल के जरिये इंवेस्ट करने पर कम समय में अच्छा मुनाफा मिलेगा. उसके झांसे में आकर उसने छोटी रकम ट्रांसफर की, तो विश्वास जमाने के लिए तुरंत उसके एकाउंट में बतायी गयी राशि ट्रांसफर कर दी गयी.

इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों व परिचितों से रुपये लेकर पांच लाख से अधिक रकम उसने भेजी. उक्त रुपये ट्रांसफर किये जाने के बाद उसके मुनाफा की रकम भेजना बंद कर दिया गया. मुनाफा मांगने पर टालमटोल किया जाने लगे. इससे पीड़िता को समझ में आया कि वह ठगी की शिकार हो गयी है, तब वह मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. फिलहाल साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

साइबर डीएसपी की अपील, सोशल साइट पर ऐसे फेक व लोकलुभावन मैसेज से बचें लोग

देवघर के साइबर सह सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल साइट पर ऐसे फर्जी व लोकलुभावन मैसेज से बचने की जरूरत है. लोग सोशल साइट पर ऐसे मैसेज देखकर लालच में नहीं फंसें. पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही अपना बैंक संबंधी डिटेल्स व दस्तावेज दूसरों से ऑनलाइन शेयर करें. साइबर डीएसपी ने कहा कि कम समय में दोगुना मुनाफा दिलाने संबंधी आरबीआइ का कोई गाइडलाइंस नहीं है, इसलिए पूरी जांच पड़ताल के बाद ही मोटी रकम इंवेस्ट करने की सोचें. ऑनलाइन विज्ञापन देखकर इंवेस्टमेंट के नाम पर रुपये ट्रांसफर नहीं करें. साइबर अपराधियों द्वारा रोज अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को मैसेज भेजकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. साइबर अपराधियों से लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

Also Read: देवघर में आंगनबाड़ी सेविकाओं व गर्भवती महिलाओं से ठगी, प्रोत्साहन राशि पर है ठगों की नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें