Jharkhand Cyber Crime News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कैशबैक का लालच देकर ठगी करने के मामले में 15 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इन साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी पाथरौल थाना क्षेत्र के पथरा सहित मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा और पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही गांव से हुई है. पुलिस ने इन साइबर क्रिमिनल के पास से 21 मोबाइल सहित 28 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और चार पासबुक बरामद किया है.
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स के मुताबिक, साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. फोन-पे के ग्राहक को कैशबैक का लालच देकर विभिन्न ई-वॉलेट पे यू मनी, फ्री चार्ज से ठगी करते हैं. साथ ही ये साइबर क्रिमिनल्स फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें एटीएम बंद होने का झांसा देकर ठगी करते हैं.
इसके अलावा केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है. फोन-पे, पेटीएम में पीड़ित का एटीएम नंबर जोड़कर एड मनी पर ओटीपी प्राप्त करते हैं. टीम व्यूवर व क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल कराकर झांसे से ग्राहकों को फोन कर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी करते हैं.
साइबर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और साइबर डीएसपी नेहा बाला ने संयुक्त रूप से कहा कि एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. साइबर क्रिमिनल्स के पास से बरामद मोबाइल में साइबर क्राइम से संबंधित काफी साक्ष्य मिले हैं. जिसे खंगाला जा रहा है.
पुलिस ने जिन 15 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है उसमें पाथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी पंकज कुमार दास, निरंजन दास, सिकंदर दास, किशन साह, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही गांव निवासी अभिषेक कुमार दास, अजित दास, संदीप कुमार दास, रिखिया थाना क्षेत्र के चितकाठ गांव निवासी राजीव भारती, मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा गांव निवासी सुनील कुमाार दास और अजीत कुमार दास, रोहित कुमार दास व संदीप कुमार दास, अमित कुमार दास, राहुल कुमार दास व विकास कुमार दास मुख्य है.
Posted By : Samir Ranjan.