6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट का संचालन क्या समय से शुरू होगा? निर्माण की सभी तैयारियों पर पढ़ें Latest Update

Jharkhand news, Deoghar news : देवघर एयरपोर्ट निर्माण (Deoghar Airport Construction) के काम में तेजी लायें, जो भी बाधाएं हैं उसे दूर करें. आधारभूत संरचना जैसे पानी, बिजली, सड़क आदि का काम टाइम फ्रेम के अंदर पूर्ण करें. इसमें किसी भी विभाग की ओर से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण और समीक्षा बैठक के बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कही. उन्होंने अधिकारियों को टॉस्क दिया कि चाहे जिस विभाग का काम हो, सभी आपस में समन्यव स्थापित कर शीघ्र काम को पूरा करें. संबंधित अधिकारियों को डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि तय समय पर काम पूरा करके, प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायें.

Jharkhand news, Deoghar news : देवघर : देवघर एयरपोर्ट निर्माण (Deoghar Airport Construction) के काम में तेजी लायें, जो भी बाधाएं हैं उसे दूर करें. आधारभूत संरचना जैसे पानी, बिजली, सड़क आदि का काम टाइम फ्रेम के अंदर पूर्ण करें. इसमें किसी भी विभाग की ओर से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण और समीक्षा बैठक के बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कही. उन्होंने अधिकारियों को टॉस्क दिया कि चाहे जिस विभाग का काम हो, सभी आपस में समन्यव स्थापित कर शीघ्र काम को पूरा करें. संबंधित अधिकारियों को डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि तय समय पर काम पूरा करके, प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायें.

एयरपोर्ट के बाहर बिजली के खंभों एवं तारों को हटाएं, अंदर के तारों को अंडरग्राउंड करें

डीसी ने समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer of Electricity Department) को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर के बाहर बिजली के खंभों एवं तारों को 21 जनवरी, 2021 तक हटाएं और एयरपोर्ट परिसर के अंदर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का काम तेजी से पूरा करें.

10 दिसंबर तक पीएचइडी करें पेयजल व्यवस्था 

उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बोरवेल में मोटर पंप लगाने का जो भी काम शेष है, उसे हर हाल में 10 दिसंबर तक पूरा कर लें और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करें और प्रगति प्रतिवेदन डीसी कार्यालय को भेजें. इसके अलावा नगर निगम पाइप लाइन के जरिए कैसे एयरपोर्ट को पानी मिलेगा. इसकी कार्ययोजना बनाएं और पेयजल का बेहतर विकल्प तैयार करें.

Also Read: सारंडा के करमपदा आयरन ओर खदान के 6 लाख टन उठाव पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने उठाये सवाल, मजदूरों की भी सुनी समस्या
पेड़ों की कटाई में देरी पर डीसी ने जतायी नाराजगी

बैठक में डीसी ने मोहनपुर क्षेत्र में पेड़ों की कटाई, छंटाई और डंपिंग के कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी. उन्होंने मोहनपुर सीओ को निर्देश दिया कि 5 दिसंबर तक हर हाल में ये काम पूरा कर लें, क्योंकि तय समय में एयरपोर्ट का काम पूरा करना सरकार की प्राथमिकता में है. ऐसे में कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. डीसी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा कर लें. उन्होंने एएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएसआर मद का उपयोग करने के लिए बेहतर खाका तैयार कर डीसी कार्यालय को भेजें.

ग्रामीणों को सुविधा देकर चहारदीवारी का काम शुरू करें

उन्होंने एयरपोर्ट के आसपास वैकल्पिक सड़क के चल रहे कार्यों को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की सुविधाओं एवं जरूरतों को पूरा करने के बाद जल्दी चहारदीवारी निर्माण कार्य को शुरू करें.

बैठक/निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी थे मौजूद

इस अवसर पर देवघर एएअाई के डायरेक्टर संदीप ढींगरा, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी किसन कुमार, एसी चंद्र भूषण सिंह, डीपीआरओ रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, विद्युत आपूर्ति, पीएचईडी, पथ प्रमंडल, देवघर और मोहनपुर बीडीओ एवं सीओ, नगर निगम के अधिकारी, सिटी मैनेजर, एयरपोर्ट ऑथोरिटी सहित कई विभागों को अफसर मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें