Jharkhand news: देवघर एयरपोर्ट से आगामी 12 जुलाई को देवघर-कोलकाता की फ्लाइट के पहले यात्री गोड्डा निवासी देवव्रत झा होंगे. देवव्रत झा शाम चार बजे कोलकाता के लिए रवाना होने वाली पहली फ्लाइट के यात्री हैं. ये अहमदाबाद में इनकम टैक्स अफसर हैं. इनके माता-पिता गोड्डा में रहते हैं.
अब माता-पिता से मिलने बराबर आ जाएंगे देवव्रत
जानकारी के अनुसार, वे वाया कोलकाता बराबर गोड्डा आते रहते हैं. अब देवघर से फ्लाइट शुरू हो जाने से उन्हें काफी सहूलियत होगी. अब जब मन करेगा, वे अपने माता-पिता से मिलने आ जाएंगे. पहले आने में काफी समय लगता था, लेकिन देवघर-कोलकाता विमान सेवा शुरू होने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
शाम पांच बजे कोलकाता के लिए विमान भरेगी उड़ान
12 जुलाई को भी उन्हें रात को कोलकाता से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट मिल गयी है. इसलिए वे 12 जुलाई को देवघर से कोलकाता की फ्लाइट से शाम पांच बजे ही कोलकाता पहुंच जाएंगे और फिर वहां से फ्लाइट लेकर आधी रात तक अहमदाबाद पहुंचेंगे.
Also Read: देवघर से कोलकाता के लिए इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग शुरू, जानें कितना है किराया
देवघर से दिल्ली के लिए हर दिन फ्लाइट
देवघर से दिल्ली के लिए हर दिन डायरेक्ट फ्लाइट होगी. इस संबंध में गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया से बात की. उन्होंने कहा कि देवघर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट होने से यात्रियों फ्लो बढ़ेगा. शुरुआत में इंडिगो सप्ताह में दो दिन ही विमान सेवा देने की तैयारी में था. लेकिन, सांसद श्री दुबे के सुझाव के बाद इंडिगो के एमडी ने देवघर से दिल्ली के लिए हर दिन एक फ्लाइट देने पर सहमति जतायी.
25 जुलाई से देवघर से दिल्ली की फ्लाइट होगी शुरू
देवघर से दिल्ली की फ्लाइट 25 जुलाई से शुरू होगी. हर दिन दोपहर एक बजे दिल्ली से चलेगी. देवघर 2.45 बजे आएगी. वहीं, देवघर से 3.15 बजे चलकर दिल्ली शाम करीब पांच बजे पहुंचेगी. इसकी ऑनलाइन बुकिंग एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी. बता दें कि 12 जुलाई से देवघर से कोलकाता होकर दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग शुरू हाे गयी है. कोलकाता एयरपोर्ट में लैंड करने के एक घंटे के बाद वहां से दिल्ली की फ्लाइट मिलेगी.
Posted By: Samir Ranjan.