18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Airport: मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरू, इंडिगो ने MCA को भेजी स्लॉट की सूची

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को है. इसके बाद से इस एयरपोर्ट से कई जगहों के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध होगी. देवघर-कोलकाता और देवघर-दिल्ली के बाद जल्द ही देवघर- मुंबई और देवघर-बेंगलरु की विमान सेवा उपलब्ध होगी. इंडिगो ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को स्लॉट के लिए सूची भेजी है.

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) के उद्घाटन के बाद जुलाई माह में किसी भी दिन देवघर से मुंबई एवं बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट उड़ान भरेगी. कोलकाता के बाद एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने एक साथ दिल्ली, मुंबई एवं बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की है. हालांकि, इंडिगो को देवघर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट का स्लॉट मिल चुका है. 30 जुलाई तक देवघर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट का टाइम शिड्यूल भी तय किया जा चुका है.

गोड्डा सांसद ने इंडिगो के एमडी से की बात

सोमवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया से फोन पर बात कर जल्द मुंबई एवं बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट शुरू करने को कहा है. सांसद ने कहा है कि देवघर समेत संताल परगना से बड़े पैमाने पर छात्र एवं कामगार मुंबई एवं बेंगलुरु में रहते हैं. इन दोनों शहरों से हवाई सेवा कनेक्ट होने पर यात्रियों का फ्लो बढ़ेगा एवं एयरलाइंस कंपनी को भी फायदा होगा.

MCA को शिड्यूल के साथ भेजा प्रस्ताव

इंडिगो के एमडी ने सांसद को बताया कि 30 जुलाई से पहले मुंबई एवं बेंगलुरु की फ्लाइट के लिए भी इंडिगो ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (Ministry of Civil Aviation) को प्रस्ताव भेज दिया है. इंडिगो ने टाइम स्लॉट के लिए शिड्यूल के साथ प्रस्ताव दिया है. मिनिस्ट्री से एप्रुवल मिलते ही देवघर से मुंबई एवं बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू होगी.

Also Read: धनबाद बासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, CM हेमंत सोरेन ने की फ्लाइओवर बनाने की घोषणा

हैदराबाद एवं भुवनेश्वर के लिए देवघर से कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग शुरू

इंडिगो ने देवघर एयरपोर्ट से हैदराबाद एवं भुवनेश्वर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दी है. इंडिगो समेत कई एप में इन दो शहरों के लिए देवघर एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इंडिगो के अनुसार, देवघर से भुवनेश्वर एवं हैदराबाद की फ्लाइट एक दिन छोड़कर एक दिन है. भुवनेश्वर की कनेक्टिंग फ्लाइट 14 जुलाई से शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और वाया कोलकाता एयरपोर्ट रात 10:40 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. देवघर से भुवनेश्वर का किराया 8,219 रुपये है. हैदराबाद के लिए फ्लाइट देवघर से शाम 4:35 में उड़ान भरेगी और वाया कोलकाता रात 1:13 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी. देवघर से हैदराबाद का किराया 11,369 रुपये निर्धारित है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें