23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान भरने के लिए तैयार है देवघर एयरपोर्ट, अब ट्रायल की हो रही है तैयारी, ऐसे होगा पहली फ्लाइट का स्वागत

देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए फाइनल टच देने की तैयारी शुरू हो चुकी है, एएआई अब ट्रायल की तैयारी कर रहा है. इसके बाद पहली फ्लाइट का स्वागत वाटर सैल्यूट से किया जायेगा.

देवघर : देवघर एयरपोर्ट से उड़ान की सभी तैयारियों को फाइनल टच देने के बाद अब ट्रायल की तैयारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शुरू कर दी है. ट्रायल के बाद देवघर एयरपोर्ट में पहली फ्लाइट का स्वागत वाटर सैल्यूट से किया जायेगा. देवघर एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से वाटर सेल्यूट शानदार तरीके से किया जायेगा.

अब देवघर एयरपोर्ट का डीजीसीए द्वारा टेक्निकल एनओसी और ट्रायल की औपचारिकताएं पूरी होते ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि का इंतजार होगा. इससे पहले फर्स्ट फ्लाइट का वाटर सैल्यूट समेत सभी तरह के उद्घाटन की डिपार्टमेंटल तैयारियों पर फोकस किया जा रहा है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पहली फ्लाइट का वाटर सैल्यूट के लिए रनवे में फ्लाइट के लैंडिंग स्पॉट को भी चिह्नित कर लिया गया है. साथ ही फ्लाइट के दोनों किनारे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां किस जगह लगी रहेगी और किस तरीके से वाटर सैल्यूट किया जायेगा, इसकी एक्सरसाइज कर ली गयी है. पहले विमान पर रन-वे के दोनों तरफ से फायर ब्रिगेड के उपकरणों से पानी की बौछार की जायेगी.

स्पाइसजेट हो सकती है देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट :

देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए एयरलाइंस कंपनियों में सबसे पहले स्पाइसजेट ने ही रुचि दिखायी है. एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल और डीजीसीए से एनओसी मिलने के बाद उद्घाटन के दौरान देवघर एयरपोर्ट का पहला कमर्शियल फ्लाइट स्पाइसजेट का हो सकता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देवघर यूनिट के अधिकारी पहली फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ की सारी टेक्निकल तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं.

स्पाइसजेट का ही वाटर सैल्यूट से स्वागत किया जा सकता है. बताया जाता है कि देवघर एयरपोर्ट से उड़ान चालू करने के लिए स्पाइसजेट ने देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल में अपनी ऑफिस और चेक इन काउंटर के लिए कई आवश्यक विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ई-मेल के जरिए प्रतिनियुक्त होने वाले अपने अधिकारियों की जानकारी भी उपलब्ध करा दी है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें