10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: सिक्यूरिटी टेस्ट में पास हुआ देवघर एयरपोर्ट, विमानों के उड़ान भरने की बढ़ी संभावना

jharkhand news: BCAS की सिक्यूरिटी टेस्ट में देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह सफल हुअा. दिल्ली से आयी चार सदस्यीय टीम ने भी सिक्यूरिटी प्वाइंट की जांच की. इससे 15 मार्च, 2022 तक DGCA से लाइसेंस मिलने की संभावना काफी बढ़ गयी है.

Jharkhand news: विमानन सुरक्षा नियामक संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी (Bureau of Civil Aviation Security- BCAS) दिल्ली की टीम ने देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा मानक की हर स्तर पर जांच की. BCAS की सिक्यूरिटी टेस्ट में देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह सफल हुआ. इसके साथ ही अब 15 मार्च तक देवघर एयरपोर्ट को DGCA से लाइसेंस मिलने की संभावना बढ़ गयी है.

4 सदस्यीय टीम ने की जांच

सिक्यूरिटी टेस्ट के लिए दिल्ली से आयी 4 सदस्यीय टीम ने पैसेंजर मूवमेंट सिस्टम, बोर्डिंग समेत पैसेंजर जांच के सभी सिक्यूरिटी प्वाइंट की जांच की. बीसीएएस की टीम देवघर एयरपोर्ट में झारखंड पुलिस की सिक्यूरिटी सिस्टम समेत प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की संख्या से भी अवगत हुए.

सुरक्षा अधिकारियों ने लिया जायजा

इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने एयरपोर्ट ऑपरेटर को निर्देश दिया कि स्कैनिंग सिस्टम को रेगुलर अपडेट रखें. इस सिस्टम की एयरलाइन के चेक-इन सिस्टम से जोड़कर हमेशा काम करना है. जिससे सुरक्षा एजेंसियों को रियल टाइम इंफॉर्मेशन मिल सके. सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग समेत पार्किंग एरिया का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा नियंत्रण से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कई बिंदुओं पर एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे. साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिये.

Also Read: देवघर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रांची एयरपोर्ट पर पकड़े गये, मानव तस्करी का लगा आरोप
चेक इन काउंटर और और बोर्डिंग प्वाइंट पर हुआ मॉक ड्रील

बीसीएएस के अधिकारियों ने पांच घंटे तक टर्मिनल बिल्डिंग के सभी सिक्यूरिटी प्वाइंट का सर्वे किया. देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सीधे तौर पर दिल्ली की जांच एजेंसियां बीसीएएस मॉनिटरिंग करेगी. हालांकि, लंबे समय तक निरीक्षण और समीक्षा के बाद बीसीएएस के अधिकारियों ने देवघर एयरपोर्ट काे सिक्यूरिटी टेस्ट में सफल बताया है. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली से आयी डीजीसीए की टीम ने भी देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर एयरपोर्ट के टेक्निकल तैयारी पर संतुष्टि जतायी थी. 15 मार्च, 2022 तक देवघर एयरपाेर्ट को डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की संभावना है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें