14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण अंतिम चरण में, यात्रियों के लिए खुलेंगे 3 कॉमर्शियल स्टॉल

Jharkhand news: देवघर का एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग नवंबर में हैंडओवर हो जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए 3 कॉमर्शियल स्टॉल भी खुलेंगे.

Jharkhand News (देवघर): झारखंड के धार्मिक नगरी देवघर में नये बन रहे एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग नवंबर महीने तक बन कर तैयार हो जायेगा. देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग को हैंडओवर करने की तैयारी को देखते हुए सारे कार्य अब अंतिम चरम पर है. टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हो चुका है. अब केवल क्लीनिंग वर्क चल रहा है. एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर बाबा बैद्यनाथ मंदिर का लुक दिया गया है. टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 3 कॉमर्शियल स्टॉल खोले जायेंगे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport authority of india) द्वारा 3 नये स्टॉल के लिए जगह अलग-अलग कंपनियों को आवंटित कर दिया है. इसमें रेस्टोरेंटस, बेकरी स्टॉल समेत अन्य खाद्य सामग्री के प्रोडक्ट रहेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों टेंडर के माध्यम से दुकानों को आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की थी. अब स्टॉल के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.

यात्रियों को निर्धारित शुल्क पर यहां खाने-पीने की चीजें उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया में एक रेस्टोरेंट तैयार किया गया है, जिसमें एयरपोर्ट घूमने के लिए आनेवाले पर्यटक इस रेस्टोरेंट में भोजन कर सकते हैं. बाहर में पार्किंग एरिया में इस रेस्टोरेंट के बगल में ही तेजी से गार्डन तैयार किया जा रहा है, जिसमें तरह-तरह के पौधे व रंग- बिरंगे फूल रहेंगे.

Also Read: Jharkhand News: नवान्न पर्व पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को चढ़ा दही-चूड़ा का भोग, हुई विशेष पूजा

देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दायरे में अप्रोच रोड का काम भी अब अंतिम चरण पर है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का ट्रायल अंतिम चरण पर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 3 एयरक्राफ्ट कंपनियों को देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें इंडिगो, एयर एशिया व स्पाइसजेट है. तीनों कंपनियां जल्द देवघर एयरपोर्ट के विजिट में आने वाली है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें