26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कहीं छिनतई तो कहीं हुई गाड़ी चोरी

देवघर नगर थाना क्षेत्र के माथाबांध मुहल्ले से चोरों ने शनिवार रात को सरायकेला खरसावां जिले से शादी कार्ड चढ़ाने बाबाधाम आये श्रद्धालुओं की सूमो गाड़ी चोरी कर ली. प्राइवेट बस स्टैंड के समीप दुमका जिले के एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की छिनतई कर ली.

देवघर नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों का मनोबल ऐसा बढ़ा है कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्राइवेट बस स्टैंड के समीप दुमका जिले के एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की छिनतई कर ली. बदमाश ने पीड़ित के पॉकेट में हाथ डालकर रुपये निकाल लिये. विरोध करने पर बदमाश ने मारपीट भी की. ऐसे में वह अपनी जान बचाकर वहां से निकला और बाद में मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. पीड़ित व्यक्ति का नाम भागवत सिंह है, जो दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के पारसिमला गांव का रहनेवाला है. भागवत ने बताया कि गाय बेचकर वह पथरी का ऑपरेशन कराने भाई के साथ देवघर आया. इस क्रम में प्राइवेट बस स्टैंड में उतरकर दोनों भाई पैदल सुधीर अस्पताल जा रहे थे. उसी दौरान बस स्टैंड के पास ही दो अज्ञात युवक पहुंचे और भागवत के पॉकेट में हाथ डाल दिया. विरोध करने पर वे दोनों मारपीट करने लगे और उसके पॉकेट से पैसे निकालकर वे लोग भाग गये. मामले में भागवत ने नगर थाने में अज्ञात दोनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत देकर अपने छीने गये पैसे बरामद कराने व दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जानकारी हो कि इन दिनों नगर थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस स्टैंड के समीप लगातार छिनतई हो रही है. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं के गले से चेन छिनतई, लोगों के हाथों से मोबाइल झपटमारी की घटना काफी बढ़ गयी है. इन मामलों में नगर थाने की पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है.


बाबाधाम आए थे श्रद्धालु और हो गई गाड़ी चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

देवघर नगर थाना क्षेत्र के माथाबांध मुहल्ले से चोरों ने शनिवार रात को सरायकेला खरसावां जिले से शादी कार्ड चढ़ाने बाबाधाम आये श्रद्धालुओं की सूमो गाड़ी चोरी कर ली. इस संबंध में रविवार सुबह वाहन के मालिक जमशेदपुर के सोनारी निवासी दीपक कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि अपने दोस्त के परिवार को लेकर वे सूमो गाड़ी से बाबाधाम आये थे. यहां दोस्त के परिवार को बाबा मंदिर में शादी कार्ड चढ़ाना था. रात में सभी लोग माथाबांध मुहल्ला स्थित पुरोहित के घर में रुक गये. वहीं पुरोहित के घर के सामने सूमो गाड़ी को खड़ी कर सभी लोग पुरोहित के घर के अंदर सोने चले गये. अहले सुबह उठे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है. सूमो पर ही बैग में भरा दोस्त के परिजन की शादी का कार्ड भी रखा हुआ था. बाद में पता चला कि चोरों ने शादी कार्ड भरे बैग को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के आगे फेंक दिया है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि सूमो गाड़ी चोरी कर अपराधी जसीडीह-चकाई के रास्ते ही फरार हुए होंगे. हालांकि सूमो चोरी की पूरी वारदात पुरोहित के घर व पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी लेकर भागते तस्वीर कैद हुई है. नगर थाना प्रभारी से दीपक ने अपनी चोरी हुई सूमो गाड़ी बरामद करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: देवघर में धनतेरस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज व कैश बैक की छूट, ग्राहक करा रहे हैं एडवांस बुकिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें