14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! देवघर-हंसडीहा से मोहनपुर होकर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

देवघर में शुक्रवार को मोहनपुर हंसडीहा सेक्शन पर हरलाटांड़ स्टेशनों के बीच सीआरएस ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद हरलटांड़ से हंसडीहा स्टेशनों तक नयी लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया. स्पीड ट्रायल 12 बोगियों के स्पेशल ट्रेन से किया गया.

Deoghar Train News: पूर्व सर्किल के रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुभोमय मित्रा ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के मोहनपुर-हंसडीहा सेक्शन पर हंसडीहा और हरलाटांड़ स्टेशनों के बीच नवनिर्मित इलेक्ट्रिफाइड 22.13 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज लाइन का गुड्स और पैसेंजर और यात्री यातायात के परिचालन के लिए रूट को खोले जाने के लिए निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण वीके श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल परमानंद शर्मा के अलावा पूर्व रेलवे मुख्यालय और आसनसोल मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मित्रा ने हंसडीहा और हरलटांड स्टेशनों के स्टेशन परिसर, पैनल रूम, रिले रूम, आइपीएस रूम, इमरजेंसी काउंटर, सिग्नलिंग सिस्टम, डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन और इंटरलॉकिंग सिस्टम का निरीक्षण किया. इस क्रम में रेलवे संरक्षा आयुक्त मित्रा ने नयी लाइन पर हंसडीहा और हरलाटांड़ स्टेशनों के बीच मोटर ट्रॉली निरीक्षण किया, जिसमें पुलों, रेलवे ट्रैक फिटिंग, रेलपथ संपदा और समपार फाटकों का भी निरीक्षण किया गया.

मित्रा ने निरीक्षण के बाद हरलटांड़ से हंसडीहा स्टेशनों तक नयी लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया. स्पीड ट्रायल 12 बोगियों के स्पेशल ट्रेन से किया गया. रेल सूत्रों के अनुसार अधिकतम 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से स्पीड ट्रायल हुआ, उस दौरान हंसडीहा स्टेशन पर कई वरीय अधिकारियों के साथ ब्रांच लाइन के रेल यातायात निरीक्षक पवन कुमार झा, स्टेशन अध्यक्ष निशित कुमार, स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक आनंद व पोटर प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार के अलावा हरलाटांड रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक केडीमहतो, पोटर महेंद्र कुरमी, सिग्नल मेंटनर शशि कुमार साह मौजूद थे.

Also Read: रांची से अब श्रीनगर जाना होगा आसान, बादलों के बीच से गुजरेगी यह ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें