नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने नगर निगम की पेयजलापूर्ति शाखा की बैठक की. इसमें शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सर्वप्रथम पेयजलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी मांगी. जेइ सुमन कुमार ने बताया कि जोन वन में डढ़वा नदी से तथा जोन टू में नवाडीह से पानी सप्लाई हो रही है. जेएमसी के द्वारा तीन सौ किलोमीटर पाइप बिछाये गये हैं. यह पूरी योजना का 40 प्रतिशत काम है. नगर आयुक्त ने एक-एक बूंद पानी के सदुपयोग की सलाह दी. इसके लिए पाइप लिकेज पर विशेष ध्यान देने को कहा. टीम के किसी भी सदस्य के पास किसी भी मुहल्ले से पाइप लिकेज की शिकायत मिलने पर 48 घंटे में शिकायत दूर करने को कहा. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विजय हांसदा, सुरेंद्र किस्कू, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, एइ पारस कुमार, जेइ सुमन कुमार, सदाशिव जजवाड़े, रवि झा, नरेश साह, जेएमसी प्रतिनिधि, स्वाति इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मौजूद थे.
देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम के राजस्व शाखा के साथ बैठक की. उन्होंने निगम राजस्व शाखा एसपीएस को टैक्स वसूली करते समय टैक्स होल्डर के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अक्सर टैक्स वसूली के समय छोटी-छोटी बातों में मामला उलझ जाता है. इससे निगम की बदनामी होगी. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के राजस्व वसूली में कमी आ रही है, इसे बढ़ायें. बैठक में सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र किस्कू, राजीव रंजन टू, रंजीत सिंह, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, सहायक रवि झा, निगम एवं एसपीएस के टैक्स कलेक्टर आदि मौजूद थे.
Also Read: देवघर : पालोजोरी में आयुष्मान कार्ड के लिए लाभुकों का हुआ रजिस्ट्रेशन, साथ ही 229 लोगों का इलाज