छठ पूजा के अवसर पर दो दिन देवघर निगम कार्यालय बंद रहेगा. इसके बाद भी शहरी क्षेत्र के लोगों को निगम की ओर से आवश्यक सेवाएं प्रदान की जायेंगी. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, छठ पूजा के दौरान भक्तों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. निगम के सफाई विभाग, बिजली विभाग व पानी विभाग के प्रभारियों को अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए कहा गया है. तीनों विभागों की टीम शहर में सक्रिय दिखेगी. तीनों विभाग से एक-एक कर्मी का नंबर जारी किया गया है. किसी भी तरह की कमी मिलने पर संबंधित नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. शिकायतों को हर हालत में दूर करने को कहा गया है.
बंधा तालाब के घाट की हुई सफाई
बंधा मुहल्ला स्थित तालाब में शुक्रवार को श्रीश्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति, बंधा की ओर से छठ घाट का निर्माण पूरा कर लिया गया. इसमें व्रतियों के घरवालों व मोहल्ले के लोगों ने भी सहयोग किया. छठ घाट को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार सहित सदस्य सोनू सिंह, विशु कुमार, अमित, राजा, सत्यम, दिनेश,बच्चू, निरंजन, बंटु, कुंदन, रंजन, किशोर, मिक्की, कन्हैया, विजय, सुधीर, सोनू साह, विजय रमानी, नितीन, मिंटू सिंह, सत्यम सिंह आदि व्यवस्था में लगे हैं.
देवघर नगर निगम की बिजली शाखा ने छठ पूजा पर 13 हजार से अधिक लाइटों की मरम्मत की. इसमें पांच टीमें लगी हुईं हैं. निगम बिजली विभाग के सहायक प्रभारी कुणाल खवाड़े ने नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद को डिटेल दिया. शुक्रवार को सौ लाइटों की मरम्मत की गयी है. छठ पूजा को देखते हुए नगर निगम बिजली शाखा की पांच टीम बना कर शहर के हर गली-मुहल्ला में भ्रमण कर वेपर, हाई मास्ट, मिडिल मास्ट मरम्मत कर रही है. इसमें 13000 एलइडी, 51 हाइमास्ट एवं 25 मिडिल मास्ट लाइटों की मरम्मत की गयी है. इस कार्य में निगम बिजली विभाग के पिंटू कुमार सिंह, रंजय पोद्दार, कमलेश दुबे, सुरेश राम, पवन कुमार, बबलू राम, चंदन वर्मा, शंकर कुमार, मोहन राम आदि जुटे हैं.
Also Read: देवघर डीसी विशाल सागर का आदेश, छठ घाटों पर हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम