17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर डीसी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ की बैठक, सहयोग करने का किया आह्वान

डीसी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें. पांच जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

देवघर: देवघर जिले में 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा. इसके तहत घर-घर मतदाताओं का सर्वेक्षण होगा. एक जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करना है. इसलिए सभी राजनीतिक दल इस अभियान में सहयोग करें. ताकि कोई भी वोटर छूटे नहीं और सभी का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को समाहरणालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में कही. उन्होंने जानकारी दी कि 28, 29 अक्तूबर और चार व पांच नवंबर को सभी मतदान बूथ पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. 28 नवंबर को आदिम जनजाति, 29 को बेघर लोग, 30 को 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दो दिसंबर को थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर और तीन दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. डीसी ने इसमें राजनीतिक दलों का मांगा.


आज होगा बूथों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

  • जिले में घर-घर मतदाताओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा

  • 01 जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करें

    बैठक में डीसी ने बताया कि 27 अक्तूबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार के लिए 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर 23 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जा सकेगा. प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन 26 दिसंबर तक हो सकेगा. वहीं पांच जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. डीसी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पंकज भदोरिया, प्रमोद यादव सहित कई नेता शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर एक घंटे का ”प्राउड ऑफ माइ बीएलओ” अभियान आज, डीसी की अपील बीएलओ के साथ लें सेल्फी

27 अक्तूबर को के सभी बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर फेसबुक, ट्विटर आदि पर एक घंटे का हैश टैग अभियान चलेगा. आप सभी अपने अपने बूथों पर 11 से 12 बजे के बीच जायें और मौजूद बीएलओ के साथ सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें. इसके लिए विशेष हैश टैग अभियान #ProudOfMyBLO संचालित रहेगा. यह अपील देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने जिले के वोटरों से की है. उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान का हिस्सा जरूर बनें. डीसी ने सभी पदाधिकारियों, सभी कर्मियों, समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है.

Also Read: 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक देवघर के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें डायवर्ट, यहां देखें सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें