Deoghar News: देवघर के एएस कॉलेज, बीएड में बुधवार को ऑफिस व प्रिंसिपल चैंबर में ताला लटके होने के साथ शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के नदारद मामले में प्रोफेसर इंचार्ज द्वारा पूछे गये अलग-अलग शोकॉज में शिक्षकों व कर्मचारियों ने सामूहिक जवाब दिया. स्पष्टीकरण का प्राप्त सामूहिक जवाब प्रोफेसर इंचार्ज ने संलग्न कर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलेज अवधि में नदारद होने वाले शिक्षकों ने स्पष्टीकरण के सामूहिक जवाब में कहा है कि लंच में गये थे. कुछ शिक्षक छात्रावास में छात्रों के साथ मीटिंग कर रहे थे. वहीं, महिला शिक्षकों ने अपने जवाब में बताया कि, कॉलेज का बाथरूम गंदा रहता है. इस वजह से महिला शिक्षकों को टॉयलेट के लिए बाहर जाना पड़ता है. शिक्षकों के स्पष्टीकरण के सामूहिक जवाब में कॉलेज में व्याप्त असुविधाओं का भी खुलासा हुआ है. सफाई के लिए स्वीपर पर पैसे खर्च करने के बावजूद कॉलेज का बाथरूम गंदा रहता है.
-
बुधवार को कार्यालय में ताला लटके रहने और शिक्षकों के गायब रहने का मामला
-
जवाब में लंच करने, हॉस्टल में मीटिंग करने और बाहर टॉयलेट जाने की कही गयी बात
-
सितंबर में बीएड के दो सेमेस्टर की शुरू होनी है परीक्षाएं
क्या कहते हैं प्रोफेसर इंचार्ज
प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ने कहा कि कॉलेज अवधि में शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के गायब रहने के मामले में अलग-अलग स्पष्टीकरण पूछा गया था. लेकिन, सबों ने स्पष्टीकरण का सामूहिक रूप से जवाब दिया है. स्पष्टीकरण का सामूहिक रूप से जवाब देना पूरी तरह से गलत है. शिक्षकों ने सामूहिक जवाब में कहा है कि, बाथरूम गंदा रहता है. इसलिए महिला शिक्षकों को टॉयलेट के लिए बाहर जाना पड़ता है. कुछ लोगों ने लंच तो कुछ ने छात्रावास में छात्रों के साथ मीटिंग करने की बात कही है. स्पष्टीकरण का जवाब के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है.