18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : महेंद्र यादव हत्याकांड के छह दिनों बाद पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी अहम जानकारी

दीपावली की शाम में 12 नवंबर को करीब छह बजे दुधनियां निवासी महेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से आठ गोली का खोखा बरामद किये थे. पुलिस ने बताया कि जेल भेजे गये आरोपितों में मुख्य शूटर भी शामिल है.

देवघर : कुंडा थाने की पुलिस दुधनियां निवासी महेंद्र यादव हत्याकांड में अब तक कुल 11 आरोपितों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपितों में मात्र दो ही नामजद बसमता कोरियासा निवासी मौजी राउत व मौजी की पत्नी मंजू देवी शामिल हैं. बाकी के नौ आरोपित इस कांड के अप्राथमिक आरोपित के तौर पर शामिल हैं. आरोपितों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने के 24 घंटे बीत गये. वहीं घटना के छह दिन बीते, तब देवघर पुलिस को ख्याल आया कि मामले में मीडिया ब्रीफिंग होनी चाहिए. इसी क्रम में साइबर थाने में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में देवघर पुलिस मीडिया सेल प्रभारी सीसीआर डीएसपी ने बतासर कि आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, पांच गोली, घटना में प्रयुक्त दो काले रंग की पल्सर बाइक व आरोपितों के पास से चार मोबाइल बरामद किये हैं. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से आठ गोली का खोखा बरामद किये थे.


पुलिस ने दी अहम जानकारी

पुलिस ने बताया कि जेल भेजे गये आरोपितों में मुख्य शूटर भी शामिल है. हालांकि मुख्य शूटर कौन है, इस बारे में उन्होंने अनुसंधान प्रभावित होने के ख्याल से जानकारी नहीं दी. पिस्तौल कहां से बरामद हुई, यह भी जानकारी देने से इनकार कर गये. सीसीआर डीएसपी ने बताया कि जेल गये आरोपितों में मौजू राउत, मंजू देवी के अलावे हरिशरणम कुटिया के समीप निवासी गोलू गुप्ता, घुड़दौड़ा निवासी सुनंत कुमार मिश्रा, सलुरायडीह निवासी गौतम यादव, दोनिहारी निवासी सुजीत कुमार, नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप आरएल सर्राफ रोड निवासी आलोक मठपति उर्फ आरुष भारद्वाज, कालीरखा निवासी अमर कुमार चौधरी व तीन अन्य आरोपित शामिल हैं. आशंका है कि उक्त तीनों आरोपित किशोर है, इसलिये उनलोगों के नाम-पता की जानकारी प्रकाशित नहीं की जा रही है. आरोपित मौजी पर जमीन से हटने के लिए महेंद्र पर दबाव देने व उसकी हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप है. दीपावली की शाम में 12 नवंबर को करीब छह बजे दुधनियां निवासी महेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Also Read: देवघर : महेंद्र यादव हत्याकांड में नौ आरोपितों को कोर्ट ने भेजा जेल, तीन पिस्तौल भी बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें