8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : राज्य स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ कार्यक्रम, मंत्री हफीजुल हसन ने कही ये बात

मंत्री ने कहा कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक पूरे राज्य में चलने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में सरकार आपके दरवाजे तक जायेगी. हेमंत सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आयी है. इसमें हरेक पंचायत में 50-60 जरूरतमंदों को अबुआ आवास मिलेगा.

देवघर : शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने किया. मंत्री ने 7.89 करोड़ की सड़क, स्वास्थ्य केंद्र भवन आदि की योजनाओं का शिलान्यास किया व सखी मंडल की महिलाओं को 11.20 करोड़ के चेक सहित विभिन्न योजना के लाभुकों को लाभ दिया. मंत्री ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि ये संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने कार्यों से झारखंड का नाम और भी गौरवान्वित करें. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार द्वारा आम लोगों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों को साझा करते हुए कहा कि 1932 खतियान एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत, एसटी को 28 प्रतिशत, एससी को 12 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित कराया है. इसमें राज्यपाल द्वारा कुछ त्रुटि बताते हुए वापस लौटाये गये विधेयक को दोबारा पारित कर सरकार राज्यपाल के पास भेजेगी.


मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना, जेपीएससी नियुक्ति एक वर्ष के अंदर, कृषि ऋण माफी, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, 100 यूनिट मुफ्त बिलजी, पशुधन योजना, फूला झानो योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ट्राइबल यूनिवर्सिटी सहित कई योजना व नयी खेल नीति, नयी पर्यटन नीति, नयी औद्योगिक नीति, निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय व्यक्ति को आरक्षण की योजना दी जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में वीमेंस एशियन हॉकी चौंपियनशिप की सफलता के बाद रांची में महिला हॉकी विश्व कप का क्वालिफाई मैच भी होंगे. हेमंत सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आयी है. इसमें हरेक पंचायत में 50-60 जरूरतमंदों को अबुआ आवास मिलेगा. इसमें गरीब, दिव्यांग, विधवा व खपड़ेल वाले को प्राथमिकता मिलेगी.इस सरकार में सर्वजन के विकास की प्राथमिकता है. पर्यटन विभाग से बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ सहित छोटे-छोटे मंदिरों के आसपास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किये जा रहे हैं. अल्पसंख्यकों के लिए कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना चल रही है.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए: मंत्री

मंत्री ने कहा कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक पूरे राज्य में चलने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में सरकार आपके दरवाजे तक जायेगी. पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, ताकि अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके. मंत्री ने अधिकारियों सख्त निर्देश दिया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. अगर जरूरतमंदों का काम नहीं हुआ तो कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सरकार आपके द्वार में देवीपुर के एक व्यक्ति का केसीसी ऋण की स्वीकृति मिल गयी थी, लेकिन अभी तक ऋण नहीं मिला है. इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए.

100 यूनिट तक बिजली माफ की योजना अधिकारी की निष्क्रियता से फेल्याेर : कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री श्री हसन ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की 100 यूनिट तक बिजली माफ करने की योजना बिजली विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता से फेल्योर हो रहा है.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी की कार के आगे जब अचानक आ गयी एक महिला, जानिए फिर क्या हुआ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें