21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा थाने की पुलिस पहुंची देवघर, हत्या के आरोपी को पिस्टल व गोली के साथ किया गिरफ्तार

Crime news in Jharkhand, Deoghar news : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा थाने की पुलिस ने देवघर नगर थाना के सहयोग से पानी टंकी के समीप सुविधा होटल में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने हत्या का आरोपी बृजमोहन द्वारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बृजमोहन (पिता साधन द्वारी) बांकुड़ा का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल सहित 2 मैगजीन, 4 गोली एवं मोबाइल फोन बरामद किया.

Crime news in Jharkhand, Deoghar news : देवघर : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा थाने की पुलिस ने देवघर नगर थाना के सहयोग से पानी टंकी के समीप सुविधा होटल में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने हत्या का आरोपी बृजमोहन द्वारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बृजमोहन (पिता साधन द्वारी) बांकुड़ा का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल सहित 2 मैगजीन, 4 गोली एवं मोबाइल फोन बरामद किया.

बांकुड़ा थाने की पुलिस एसआई कनिष्क कुमार दास के नेतृत्व में छापेमारी करने देवघर आयी. हत्या के आरोपी के देवघर में होने की सूचना यहां के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को दी गयी. इसके बाद एसपी ने नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम गठित कर बांकुड़ा पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया.

बांकुड़ा पुलिस ने देवघर नगर थाना की टीम के साथ सुविधा होटल के कमरा नंबर 116 में छापेमारी कर हत्या का आरोपी बृजमोहन को धर दबोचा. उक्त जानकारी देवघर पुलिस मीडिया के वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से दी गयी.

Also Read: रोजगार गारंटी कानून की किताबें बोरा में बंद, तो गुमला ब्लॉक में शिकायत पत्र पेटी कबाड़ में फेंका

बताया गया कि बृजमोहन को बांकुड़ा केवटपाड़ा निवासी सोमनाथ दे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद वह भागकर देवघर पहुंचा और पानी टंकी के समीप के होटल सुविधा में कमरा नंबर 116 बुक कर ठहरा था. पुलिस की छापेमारी टीम ने होटल सुविधा का रजिस्टर भी जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार बृजमोहन का बांकुड़ा में आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के 2 मामले पहले ही दर्ज हैं.

जानकारी हो कि बांकुड़ा के केसियाकोल स्थित गंधेस्वरी नदी सतीघाट के निकट कुसुम सिनेमा हाल के पास से एक युवक का लहूलुहान शव पुलिस द्वारा 11 दिसंबर, 2020 को बरामद किया गया था. मृतक की शिनाख्त बाद में सोमनाथ दे (35 वर्षीय) के रूप में हुई थी, जो वहां के केवटपाड़ा का रहनेवाला था.

मृतक परिजनों ने बांकुड़ा सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. मृतक के भाई शंकर दे का आरोप था कि दादा के गले की सोने की चेन सहित सोने की अंगूठी, रुपये एवं बाइक भी गायब था. यह मामला दर्ज कर बांकुड़ा पुलिस छानबीन कर रही थी कि सूचना मिली कि आरोपी देवघर में छिपा हुआ है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें