सीएचसी पालोजोरी में सोमवार को आयुष्मान भव : मेले का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 229 लोगों ने अपना इलाज कराया और दवाइयां लीं. इसमें से 167 लोगों ने सीएचसी ओपीडी में अपनी जांच करायी, जबकि मेले में आयुष सीएचओ डॉ जय शंकर झा व डॉ अशोक कुमार दास ने भी स्टॉल लगा कर 62 मरीजों को देखा और उन्हें होमियोपैथी की दवाइयां दीं. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जावेद ने कहा कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत लगाये गये इस आयुष्मान मेले में नये लाभुकों का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन करना, लाभुकों के बीच कार्ड वितरण, आभा आई-डी कार्ड सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों के बीच हैंड बिल का वितरण कर आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी.
मेले में जांच, दवा व परामर्श के लिए स्टॉल भी लगाये गये थे. मेला में गोल्डन कार्ड के लिए 57 लोगों ने अपना पंजीयन कराया, जबकि नौ लोगों का गोल्डेन कार्ड बना. वहीं एनसीडी स्टॉल में मधुमेह व हाइपरटेंशन के 24 मरीजों की जांच की गयी. इसके अलावा परिवार नियोजन परामर्श स्टॉल में 39 लोगों को परामर्श दिये. इसके अलावे टीबी के 15 मरीजों का सैंपल लिया गया. साथ ही कुष्ट के 10 संदिग्ध मरीजों की भी जांच की गयी. देवघर के पालोजोरी में स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण मंडल, डॉ मंजूर आलम, डॉ स्मिता पुष्पांजली, डॉ सविता कृष्ण साहा, आयुष सीएचओ डॉ जय शंकर झा, डॉ अशोक कुमार दास, सीएचओ सीमा कुमारी, अपर्णा कुजूर, सुमित्रा कुमारी हांसदा, एलिना हांसदा, प्रीति पूनम, जयदेव हॉसदा, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आसुतोष कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एलटी अजय यादव, पवन कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार के अलावे सेवाधन मुर्मू, बबलू कुमार सहित एएनएम रोजी अपर्णा मुर्मू, दीपनारायण साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.