10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के गिरिडीह-मधुपुर एनएच-114 A पर धमना रेलवे फाटक आज सात घंटे रहेगा बंद, रेलवे ने जारी की लिखित सूचना

बताया जाता है कि रेलवे फाटक के पास पीक्यूआरएस मशीन के द्वारा रेलवे पटरी बदलने का काम होगा. इस कारण रेलवे फाटक बंद रहेगा. रेलवे फाटक घंटों बंद रहने के कारण दोनों तरफ जाम लग सकता है. हालांकि फाटक बंद रहने की सूचना नोटिस के तौर पर लगा दी गयी है.

देवघर : गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए पर धमना रेलवे फाटक रविवार की सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा. रेलवे फाटक बंद रहने के कारण इस सड़क मार्ग पर सात घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो जायेगा. रेलवे प्रशासन की तरफ से इसकी लिखित सूचना रेलवे फाटक के गेट पर दोनों तरफ लगा दी गयी है. रविवार को रेलवे का सुबह सात बजे से पांच बजे तक का मेगा ब्लॉक भी है. इस कारण दिनभर चार जोड़ी सवारी व मेमू स्पेशल ट्रेन बंद रहेगी.

रेलवे ने जारी की है सूचना

बताया जाता है कि रेलवे फाटक के पास पीक्यूआरएस मशीन के द्वारा रेलवे पटरी बदलने का काम होगा. इस कारण रेलवे फाटक बंद रहेगा. रेलवे फाटक घंटों बंद रहने के कारण हजारों वाहनों का काफिला दोनों तरफ जमा हो सकता है. हालांकि फाटक बंद रहने की सूचना नोटिस के तौर पर लगा दी गयी है, लेकिन कई राहगीरों को इसकी जानकारी नहीं है. इस दौरान बड़े वाहनों के लिए कोई भी वैकल्पिक सड़क मधुपुर-गिरिडीह के लिए नहीं है. छोटे वाहन मधुपुर शहर के डालमिया कूप के पास से रेलवे भूतल पुल से भाया थाना मोड़ पटवाबाद होते हुए गिरिडीह रोड की ओर आवागमन कर सकते हैं, लेकिन इससे मधुपुर शहर में लंबा जाम लग सकता है.

रेलवे का सुबह सात बजे से पांच बजे तक का मेगा ब्लॉक भी

रेलवे फाटक बंदी की सूचना पीडब्लूआइ विभाग की ओर से मधुपुर रेल पुलिस, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस समेत संबंधित विभाग को भी भेज दी गयी है. हालांकि रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने चार-पांच घंटे के भीतर ही काम पूरा कर धमना रेलवे फाटक को खोल देने का लक्ष्य रखा है. बताते चलें कि रविवार को रेलवे का सुबह सात बजे से पांच बजे तक का मेगा ब्लॉक भी है. इस कारण दिनभर चार जोड़ी सवारी व मेमू स्पेशल ट्रेन बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे द्वारा अंडर पास निर्माण समेत कई जगह मेंटेनेंस का काम किया जायेगा.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें