15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Airport के आसपास सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त,अवैध निर्माण समेत मीट फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई

देवघर एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा को लेकर डीसी ने बैठक की. इस बैठक में एयरपोर्ट के आसपास अतिक्रमण, अवैध निर्माण, जानवरों के अवशेष एवं मीट फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सुरक्षित हवाई यात्रा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं.

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सुरक्षा को लेकर सारे मापदंड को सुदृढ़ करें, इसमें कोताही नहीं बरता जाये. एयरपोर्ट परिधि के आस-पास जानवरों के अवशेष या मीट-मटन फेंकने वालों पर FIR दर्ज करें. यह निर्देश डीसी सह दोनों कमेटी के अध्यक्ष मंजूनाथ भजंत्री ने दिये. डीसी बुधवार को देवघर एयरपोर्ट सभागार में आयोजित एरोड्रम कमेटी एवं एयरफिल्ड इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कर रहे थे.

डीसी ने की समीक्षा

बैठक में डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन, एयरपोर्ट ऑथोरिटी (Airport Authority) एवं सिक्योरिटी टीम (Security Team) सुरक्षा व्यवस्था के लिए आपसी समन्वय के साथ काम करें. डीजीसीए (DGCA) के प्वाइंट ऑफ व्यू से एनटी हाइजैक मॉकड्रिल आदि को लेकर किये जाने वाले कार्योें की भी उन्होंने समीक्षा की.

एयरपोर्ट के आसपास मांस के दुकानों को करें नोटिस

डीसी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आस-पास पक्षियों, कुत्तों को आकर्षित करने वाले कसाइखानों, मीट की दुकानों पर नियंत्रण रखा जाये. इसके अलावा पेड़ों की छंटाई, अतिक्रमण, बिना अनुमति के निर्माण कार्य एवं नियमित सफाई जैसे मुद्दों पर गंभीरता दिखाएं. उन्होंने नगर निगम, मोहनपुर और देवघर के सीओ, संबंधित थाना को आपसी समन्वय के साथ पेट्रोलिंग करने और ऐसा करने वालों को चिह्नित कर नोटिस करने का निर्देश दिया. समुचित सेनेटाइजेशन के साथ मीट शॉप द्वारा अवशेषों को खुले में फेंकने से रोकने को लेकर आवश्यक कदम उठाएं. एयरपोर्ट के आस-पास की इस परिधि में मांस के व्यापार से जुड़ी सभी दुकानों को नोटिस करें, नियमों के उल्लंघन करने वालों पर एफआइआर दर्ज करें.

Also Read: Hemant Government @ 3 Years: झारखंड के 10 लाख किसानों को सौगात, 25 लाख छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

अवैध निर्माण की करें सख्त मॉनिटरिंग

डीसी ने निर्देश दिया कि देवघर व मोहनपुर के सीओ, एयरपोर्ट के अधिकारी व थाना आपसी समन्वय के साथ एयरपोर्ट क्षेत्र के साथ-साथ अवैध निर्माण, बिना अनुमति के निर्माण कार्य एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से समय-समय पर सख्त मॉनिटरिंग करें. इस बैठक में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया.

बैठक में ये अधिकारी थे शामिल

डीसी-एसपी के अलावा नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आइएएस अनिमेष रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी, सदस्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें