18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक! सांसद डॉ निशिकांत दुबे-उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री आमने-सामने

Deoghar Airport Security Lapse: डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि आप आईएएस अधिकारी हैं. देश आपसे बेहतर काम की उम्मीद करता है. अब यह मामला जांच के दायरे में है. इसलिए कोई भी बयान जारी करने से पहले एविएशन एंड एयरपोर्ट रूल्स को ध्यान से पढ़ लें. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.

देवघर एयरपोर्ट पर कथित सुरक्षा में चूक (Deoghar Airport Security Lapse) के मामले में सांसद निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) और देवघर के उपायुक्त (Deputy Commissioner of Deoghar) के बीच ठन गयी है. देवघर के उपायुक्त मजुनाथ भजंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों द्वारा एटीसी में प्रवेश किया, नाइट ऑपरेशन की सुविधा न रहने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लियरेंस के लिए दबाव बनाया गया.

देवघर के उपायुक्त को रूल का अध्ययन करने की सलाह

गोड्डा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने देवघर के उपायुक्त को एविएशन रूल का अध्ययन करने की सलाह दे डाली है. उन्होंने कहा है कि आप भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. देश आपसे बेहतर काम की उम्मीद करता है. अब यह मामला जांच के दायरे में है. इसलिए कोई भी बयान जारी करने से पहले एविएशन एंड एयरपोर्ट रूल्स को ध्यान से पढ़ लें. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.

Also Read: सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत इन 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है मामला

निशिकांत दुबे ने कहा- आपने कोर्ट की अवमानना की

उपायुक्त से बेहद नाराज दिख रहे निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर लिखा है कि मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुमति ले ली थी. उन्होंने आगे लिखा है कि एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन के रूप में मुझे निरीक्षण करने का पूरा अधिकार है. इतना ही नहीं, निशिकांत दुबे ने आगे लिखा है कि आपकी वजह से देवघर में रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू नहीं हो पायी है. इसके खिलाफ हाईकोर्ट में मैं केस लड़ रहा हूं. आपने कोर्ट की अवमानना की है.

डीसी मंजुनाथ भजंत्री से निशिकांत दुबे ने पूछे ये सवाल

श्री दुबे ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा है कि आपको सीसीटीवी रूम में दाखिल होने की अनुमति किसने दी? एप्रॉन में जाने की अनुमति आपको किसने दे दी? आप एटीसी टावर में कैसे दाखिल हो गये? आपने सभी मानकों का उल्लंघन किया है. यह एक अपराधी का अंदाज है, जो जबरन बिना किसी अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसता है. उन्होंने डीसी को मुख्यमंत्री का चमचा तक कह दिया है.

सांसद को डीसी ने दिया ये जवाब

निशिकांत दुबे के आरोपों के जवाब में देवघर डीसी ने कहा, ‘मानीनीय सांसद सर, इंट्री पास लेने के बाद मैं एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल हुआ था. उपायुक्त भी देवघर एयरपोर्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य होते हैं. देवघर डीसी ने इससे पहले कहा था, ‘इसके अलावे उपरोक्त सभी तथ्यों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों द्वारा एटीसी में प्रवेश किया, नाइट ऑपरेशन की सुविधा न रहने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लियरेंस के लिए दबाव बनाया गया.

हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी हमला बोला है. दुमका में जिस लड़की की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी थी, उसका नाम लेते हुए कहा कि मुद्दा उसकी निर्मम हत्या है. उसके परिवार से मिलने हम, (डॉ निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा) क्या गये, हेमंत सोरेन जी आप इतना बौखला गये. पूरा पेड सिस्टम हसैडी अधिकारी गाली देने लगे. उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा कि दुमका की बेटी व झारखंड के इस्लामीकरण से त्रस्त परिवार के इंसाफ की लड़ाई केस मुकदमे से बंद नहीं होगी.

जानें, क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि देवघर पुलिस ने डॉ निशिकांत दुबे, दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा, पायलट समेत 9 लोगों पर वायुयान सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद के बयान पर दर्ज करायी गयी है. मामला 31 अगस्त का है. आरोप है कि इस दिन शाम 5:25 बजे चार्टर्ड प्लेन के यात्री डॉ दुबे, मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) सहित अन्य और उन्हें छोड़ने आये लोगों ने एयरपोर्ट सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें