11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एम्स में जल्द खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र, रोगियों की होगी काउंसेलिंग, आयुष भवन में तैयार हो रहा कमरा

jharkhand news: संताल परगना समेत अन्य कई जिलों में तंबाकू और ड्रग्स के बढ़ते सेवन और उससे प्रभावित होते लोगों की सहायता के लिए देवघर एम्स जल्द नशा मुक्ति केंद्र खोलेगा. इसके लिए एक प्रस्ताव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेज दिया गया है.

Jharkhand news: देवघर एम्स प्रबंधन ने एम्स में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना बनायी है. एम्स की आयुष बिल्डिंग में केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. देवघर समेत संताल परगना में नशे का सेवन खासकर शराब, तंबाकू के अलावा ड्रग्स लेने वाले की बढ़ती संख्या को देखकर इसके लत से छुटकारा दिलाने के लिए यह योजना तैयार की गयी है.

एम्स प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव

एम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को नशा मुक्ति केंद्र खोलने संबंधित प्रस्ताव भी भेज दिया है. नशा का सेवन करनेवालों की काउंसेलिंग और इलाज के लिए केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी. इन्हें भर्ती करने के अलावा इनके लिए दवा की भी व्यवस्था रहेगी.

रिसर्च पर जल्द काम होगा शुरू

एम्स प्रबंधन संताल परगना में तंबाकू और ब्राउन शूगर का सेवन करने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस विषय पर रिसर्च करने की भी योजना बनायी है. आइएसएम धनबाद और रांची मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से देवघर एम्स के साथ एमओयू के अनुसार रिसर्च पर काम जल्द शुरू किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से फंड की डिमांड की गयी है.

Also Read: Jharkhand news: बाबा बैद्यनाथ पर कल चढ़ेगा तिलक, मिथिलांचल से पहुंचे 80 हजार तिलकहरुए, जमकर खेलेंगे होली
संताल परगना समेत कई जिलों में बढ़ा है तंबाकू और ड्रग्स का सेवन : एम्स डायरेक्टर

इस संबंध में देवघर एम्स डायरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि पिछले कई माह के दौरान संताल परगना के कई जिलों से तंबाकू सेवन और ड्रग्स का सेवन करनेवालों की काफी संख्या बढ़ गयी है. इसे देखते हुए देवघर एम्स में नशा मुक्ति केंद्र की आवश्यकता है. नशा मुक्ति केंद्र में रोगियों के इलाज, भर्ती और दवा की सुविधा रहेगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. साथ ही रोगियों को इस लत से छुटकारा दिलाने की भी कोशिश होगी. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. संताल परगना में तंबाकू और ब्राउन शुगर समेत अन्य नशा करने वालों की बढ़ती संख्या पर रिसर्च भी शुरू किया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें