13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ से पहले देवघर में कचरे का अंबार, सड़कों से गुजरने वालों को आ रही है दुर्गंध

देवघर के वार्ड नंबर 29 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार केसरी ने देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 राम मंदिर रोड में एमएसडब्ल्यूएम की सफाई गाड़ी दो माह से नहीं आने की शिकायत की है. कचरे के कारण छठ पर्व में लोगों को परेशानी भी हो सकती है.

देवघर : शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. गुरुवार शाम तक शहरी क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है. नगर निगम की ओर से 30 अतिरिक्त सफाईकर्मियों को लगाने के बाद भी गुरुवार शाम तक निगम क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में कचरे का ढेर लगा हुआ है. बिलासी स्थित पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ, केसी नंदी पथ, सीडी द्वारी पथ, हरिहरबाड़ी पथ, बिलासी मुख्य पथ, छतीसी, शिवगंगा गली, आशुतोष भगत लेन, चक्रवर्ती लेन, बैद्यनाथ लेन, मेघलाल पुरी लेन, भोला पंडा पथ, जलसार रोड, हनुमान टिकरी, मिथिला बिहार, शिव बिहार, बमबम बाबा कॉलोनी, नंदन पहाड़ रोड सिविल लाइन कॉलोनी, करनीबाग जागृति नगर, बरमसिया आंबेडकर नगर कॉलोनी, बंपास टाउन, कास्टर टाउन, विलियम्स टाउन आदि जगहों में गलियों में कचरा जमा है. कई जगहों पर कचरा एकत्रित करने के बाद उठाव नहीं हो पाया है.कचरे के कारण छठ पर्व में लोगों को परेशानी भी हो सकती है.


वार्ड 29 में नहीं जा रही है सफाई गाड़ी

देवघर के वार्ड नंबर 29 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार केसरी ने देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 राम मंदिर रोड में एमएसडब्ल्यूएम की सफाई गाड़ी दो माह से नहीं आने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गुरुवार को सफाई कर्मी प्रतीक कुमार से पूछने पर बताया कि वार्ड नंबर 29 की सफाई गाड़ी लगभग दो महीने से खराब है. सफाई नहीं होने से गंदगी में छठ पूजा में तालाब घाट जाना होगा. इस संबंध में एमएसडब्ल्यूएम के मैनेजर निशित राय ने बताया कि निगम सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम की सफाई गाड़ी ए और बी दो वर्गों में बांट कर कचरे का उठाव कर रही है. वार्ड 29 में सफाई करने बी ग्रुप की गाड़ी जाती है. सभी गाड़ी में जीपीएस लगा है. निगम के वार्ड जमादार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके पास भी सफाई का रिकार्ड उपलब्ध है.

Also Read: देवघर डीसी विशाल सागर का आदेश, छठ घाटों पर हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें