23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ED और NIA मिलकर करेंगे संताल परगना में पशु तस्करी की जांच, जानें इस खेल की डिटेल

संताल परगना में ED और NIA पशु तस्करी मामले की जांच करेंगे. दुमका के सरैयाहाट में पशु तस्करी मामले में दर्ज FIR को ईडी ने टेकओवर कर लिया है. इस बात की जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी है.

Jharkhand News: संताल परगना में पशु तस्करी की जांच ईडी और एनआईए करने को तैयार है. यह जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी. सांसद डॉ दुबे ने बताया कि 28 दिसंबर, 2022 को दुमका के सरैयाहाट में गो-तस्करी के दौरान दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और काफी संख्या में गाय भी पुलिस ने बरामद किये थे. पूछताछ में खुलासा हुआ था कि गाय को बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. इस घटना के बाद उन्होंने ईडी व एनआइए के निदेशक को पत्र भेजकर जांच करने का अनुरोध किया था, मामले गंभीरता को देखते हुए दोनों केंद्रीय एजेंसियां जांच को तैयार हो गयी है.

संताल परगना में दर्ज अन्य गो-तस्करी के केस को किया टेकओवर

ईडी ने सरैयाहाट थाना में गो-तस्करी के मामले में दर्ज प्राथमिकी समेत संताल परगना में दर्ज अन्य गो-तस्करी के केस को टेकओवर कर लिया है. ईडी अब मसले की जांच करेगी. सांसद डॉ निशिकांत ने बताया कि पशु तस्कर के पास हवाला का पैसा होने की संभावना है. यह मामला अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जड़ा है.

Also Read: झारखंड के लोगों को 3 नये एयरपोर्ट की मिलेगी सौगात, जानें राज्य में कुल हवाई अड्डों की संख्या

संताल परगना की डेमोग्राफी बदल गयी

गोड्डा सांसाद ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से संताल परगना की डेमोग्राफी बदल गयी है. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और हवाला के पैसे की संभावना को देखते हुए एनआईए से इसकी जांच का अनुरोध किया गया था, जिसमें एनआईए भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से संताल परगना की बदलती डेमोग्राफी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इसकी एनआईए से जांच कराने के साथ-साथ संताल परगना में एनआईए का कार्यालय खोलने का आग्रह कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें