11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट में इलेक्ट्रिक सर्विस रूम बनकर तैयार, 24 घंटे ठंडी हवा और पानी की होगी आपूर्ति

देवघर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. कई खूबियों वाले इस एयरपोर्ट में इलेक्ट्रिक सर्विस रूम भी बनकर तैयार हो गया है. इससे जहां टर्मिनल में ठंडी हवा और पानी मिलेगा, वहीं रन-वे समेत पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होगी.

Jharkhand News (देवघर) : जैसे-जैसे देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि नजदीक आ रही है, उस अनुसार देवघर एयरपोर्ट का एक-एक काम अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को एयर कंडिशन की सुविधा समेत यात्रियों को 24 घंंटे ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए एयरपोर्ट कैंपस में इलेक्ट्रिक सर्विस रूम तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक सर्विस रूम से टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को ठंडी हवा व पानी 24 घंटे मुहैया करायी जायेगी.

टर्मिनल बिल्डिंग तक पाइप कनेक्ट कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हाइटेक तरीके से तैयार किये गये इस सर्विस रूम से एयरपोर्ट में हर तरह इलेक्ट्रिक सिस्टम व प्वाइंट कंट्रोल होगा. रन-वे समेत टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी व पूरे एयरपोर्ट परिसर में बिजली आपूर्ति इस सर्विस रूम से की जायेगी.

सर्विस रूम सेे विद्युत विभाग ने हाइवोल्टेज विद्युत आपूर्ति केबुल कनेक्ट कर दिया है. टर्मिनल बिल्डिंग की बाहरी दीवारों पर ग्लास फ्रेमिंग व फिटिंग का काम अंतिम चरण पर है. इस ग्लास में बाबा बैद्यनाथ मंदिर व झारखंड की सांस्कृतिक झलकियों की आकृति रहेगी. रात में लाइट से यह आकृति काफी आकृषित होगा. पर्यटक भी देवघर एयरपोेर्ट को देखने पहुंच सकते हैं. पर्यटकों के लिए बाहर कैफेटेरिया व रेस्टुरेंट का निर्माण किया जा रहा है.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट का कैलिब्रेशन टेस्ट फाइनल, दिल्ली से आयी 16 सीटर एयरक्राफ्ट की टेकअप व लैंडिंग हुई सफल

इससे पहले पिछले दिनों दिल्ली से आये 16 सीटर एयरक्राॅफ्ट ने टेकअप और लैंडिंग सफल तरीके से किया. देवघर एयरपोर्ट में पिछले दिनों कैलिब्रेशन टेस्ट फाइनल हो गया. वहीं, रन-वे में एयरक्राॅफ्ट कैलिब्रेशन का काम पूरी तरह से सफल हो गया.

दूसरी ओर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट करने की मांग नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पिछले दिनों किया था. पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है बाबानगरी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें