14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से रांची और पटना के लिए फ्लाइट शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए नया टाइम टेबल

देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा में आज यानी एक जून से कुछ बदलाव किये गये हैं. इसके तहत देवघर से रांची के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बदलाव किया गया है. जानिए क्या है नया टाइम टेबल.

Deoghar Flight Schedule: देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा में आज यानी एक जून से कुछ बदलाव किये गये हैं. इसके तहत देवघर से रांची के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी इंडिगो प्रबंधन ने जारी कर दी है. देवघर एयरपोर्ट से हर दिन कोलकाता और दिल्ली के लिए फ्लाइट होगी. जबकि पटना और रांची के लिए फ्लाइट हर दूसरे दिन फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर से पटना के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी. जबकि देवघर से रांची के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. पूर्व में रांची के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट थी. प्रबंधन के अनुसार दोनों फ्लाइट की समय सारणी पूर्व के अनुसार ही है.

किस दिन कौन सी फ्लाइट

  • सोमवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता

  • मंगलवार को रांची-दिल्ली-कोलकाता

  • बुधवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता

  • गुरुवार को रांची-दिल्ली-कोलकाता

  • शुक्रवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता

  • शनिवार को रांची-दिल्ली-कोलकाता

  • रविवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता

यह है टाइमिंग

बात करें फ्लाइट की टाइमिंग की तो देवघर एयरपोर्ट से पटना और रांची पहुंचने में मात्र एक घंटे का समय लगता है. देवघर एयरपोर्ट से दिन के 11 बजकर 15 मिनट में फ्लाइट रहती हौ, जो 12:15 में पटना एयरपोर्ट पहुंचाती है. इसी तरह पटना एयरपोर्ट से दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरकर 1:35 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचती है. इसके अलावा देवघर से रांची के लिए फ्लाइट देवघर से शाम 4:45 बजे उड़ान भरकर रांची एयरपोर्ट 5:40 बजे पहुंचती है. इसी तरह रांची एयरपोर्ट से दोपहर 3:25 बजे उड़ान भरकर देवघर 4:25 में लैंड करती है. इधर, जल्द ही बेंगलुरू समेत अन्य शहरों के लिए भी यहां से सीधी हवाई सेवा की शुरुआत करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Also Read: रांची से दिल्ली सहित अन्य जगहों का हवाई किराया हुआ दोगुना से अधिक, देखें पूरी लिस्ट

कितना है किराया

अगर देवघर से रांची, पटना, दिल्ली और कोलकाता जाना का प्लान हो तो बस आपको इतने रुपये खर्च करने होंगे. देवघर से पटना जाने के लिए पांच से छह हजार रुपये में टिकट बुक हो जायेगा. वहीं, देवघर से रांची जाना हो तो नौ हजार रुपये देने होंगे. इसके साथ ही देवघर से कोलकाता जाना हो तो आपको आठ से नौ हजार रुपये देने होंगे. और देवघर से दिल्ली जाना हो तो मात्र छह हजार में टिकट बुक हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें