22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बोलीं- केंद्र का पैसा झारखंड में नहीं हो रहा खर्च

तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आयी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. बाबानगरी देवघर पहुंची पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र का पैसा झारखंड में खर्च नहीं हो रहा है. वहीं, केंद्र की योजनाओं को भी धरातल पर उताने को लेकर राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है.

देवघर, अमरनाथ पोद्दार : भारतीय जनता पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान संथाल परगना में देवघर से शुरू हुआ. इस दौरान जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया शामिल हुई. वसुंधरा राजे सिंधिया ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड के भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे देश में है. झारखंड में लगातार अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे हैं.

झारखंड के कोयले से देश के अन्य राज्यों में जलती है बिजली

राजस्थान की पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड के कोयले से देश के कई राज्यों की बिजली जलती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा झारखंड का निर्माण यहां के खनिज संपदा से स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था, लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार और अधिकारी सिर्फ अपने फायदे में व्यस्त हैं.

Also Read: 13 जून को झारखंड आ रही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, देवघर, दुमका और गिरिडीह में जनसभा

केंद्र की योजनाओं पर झारखंड सरकार डाल रही बाधा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली विकास की राशि झारखंड सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. केंद्र की योजनाओं पर झारखंड सरकार बाधा डाल रही है. वसुंधरा वसुंधरा ने कहा कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र विकास के मामले में मॉडल बना है. गोड्डा में जिस तरह से विकास के काम हुए हैं, मुझे नहीं लगता है यहां आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट इस बार भाजपा की झोली में दिलाने का काम कार्यकर्ता करेंगे.

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर अभियान

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर बीजेपी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. महाजनसंपर्क अभियान और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं का जुटान हो रहा है. इधर, तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आयी राजस्थान की पूर्व सीएम देवघर में जनसभा करने के बाद दुमका और गिरिडीह में भी जनसभा करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें