12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी वेबसाइट से लाखों रुपये की ठगी, नगर थाने में पीड़ितों ने सुनायी आपबीती

पीड़ितों ने आवेदन में जिक्र किया है कि सीबीसी नेटवर्क डॉट ऑर्गनाइजेशन नामक वेबसाइट बनाकर इन सभी से ठगी की गयी है. वेबसाइट में ट्रस्ट वॅालेट द्वारा पैसे के लेनेदेन की बात कही गयी है और इससे संबंधित साक्ष्य भी शिकायतकर्ता ने जांच में देने की बात कही है.

देवघर: सीबीसी नेटवर्क डॉट ऑर्गनाइजेशन नामक फर्जी वेबसाइट के जरिये देवघर के करीब 200 लोगों से इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ठगी के शिकार हुए लोग दर्जनों की संख्या में शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. 68 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर थाना प्रभारी से मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है. मामले में बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के जमुनी गांव निवासी कमल किशोर चौधरी व वेबसाइट के कथित निदेशक विजय साहू के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी है. दोनों आरोपियों के दो-दो मोबाइल नंबर सहित बैंक एकाउंट नंबर, आरोपियों की फोटो सहित वीडियो, एकाउंट में पैसे के लेनदेन का ब्योरा भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.

एसपी के निर्देश पर पीड़ित पहुंचे नगर थाना

पीड़ितों ने आवेदन में जिक्र किया है कि सीबीसी नेटवर्क डॉट ऑर्गनाइजेशन नामक वेबसाइट बनाकर इन सभी से ठगी की गयी है. वेबसाइट में ट्रस्ट वॅालेट द्वारा पैसे के लेनेदेन की बात कही गयी है और इससे संबंधित साक्ष्य भी शिकायतकर्ता ने जांच में देने की बात कही है. शिकायत संबंधी आवेदन पर सत्संग चौक बेलाबगान निवासी अशोक कुमार वर्णवाल, जयप्रकाश कुशवाहा, प्रमोद पौद्दार, हीरालाल कुमार, अशोक कुमार, हिमांशु दास, वंशी दास, रोहित दास सहित कुल 68 लोगों के हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स अंकित है. पहले पीड़ितों ने साइबर थाने में भी मामले की शिकायत दी थी. इसके बाद ये सभी लोग एसपी से मिले. एसपी के निर्देश पर ही मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. नगर थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

अधिक मुनाफा दिलाने का दिया था झांसा

पहली बार 10 फरवरी 2023 को रोहिणी रोड डढ़वा नदी के किनारे स्थित एक होटल में बैठक कर इन सभी को अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया था. सभी की जिंदगी बदलने का सपना दिखाया गया था. सभी ने काम प्रारंभ किया तो दूसरी बार कोठिया मोड़ स्थित एक सेवासदन में मीटिंग की गयी थी. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वेबसाइट के कथित निदेशक भी मौजूद थे. बताया गया था कि उनलोगों की नेटवर्किंग ऑर्गनाइजेशन नामक वेबसाइट असली क्रिप्टो करेंसी है. पूर्ण विश्वसनीय व सुरक्षित है. 14 अप्रैल को वेबसाइट बंद कर दिया गया. इसके बाद दोनों आरोपी सभी को झूठे आश्वासन देते रहे. अब उल्टे झूठे केस में इनलोगों को ही फंसा देने की धमकी दे रहे हैं.

Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट

90000 रुपये की आईडी पर पहले देता था 25 प्रतिशत कमीशन

शिकायत देने नगर थाना पहुंचे ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि इन सभी का पहले 90,000 रुपये की आईडी बनवायी गयी, जिसमें 25 प्रतिशत कमीशन काटकर पैसे जमा कराया गया. पहले ही लोगों को 22, 500 रुपये का मुनाफा दिखाया गया तो सभी फंसते चले गये. दिन-रात मेहनत कर इनलोगों ने करीब 200 लोगों को जोड़ा और उनलोगों की आईडी बनवाकर पैसे जमा कराया. कई लोगों ने तो इसमें मोटी रकम इंवेस्ट कर दिया. इंवेस्ट करने वालों में देवघर के कई बड़े व्यवसायी, बैंककर्मी व अन्य सरकारी कर्मी भी हैं. बहुत लोग तो डर के मारे शिकायत देने के लिये सामने नहीं आना चाह रहे हैं. इनलोगों ने यह भी बताया कि पहली आईडी के बाद उनके नीचे जितने इंवेस्टर आते थे, उनकी इंवेस्टमेंट पर भी पहली आईडी वालों को मुनाफा दिखाया जाता था. इसी में लोग फंसते चले गये.

नगर थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

देवघर के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि सीबीसी नेटवर्क डॉट ऑर्गनाइजेशन नामक फर्जी वेबसाइट के जरिये ठगी की शिकायत लेकर दर्जनों लोग मिलने पहुंचे थे. वे लोग करोड़ों की ठगी का आरोप लगा रहे हैं. मामले में नगर थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें