19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News: मूर्ति खरीदने का झांसा देकर हुई ठगी, देवघर में साइबर क्राइम का बढ़ रहा ग्राफ

देवघर में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला आर्मी मैन बनकर हनुमान की मूर्ति खरीदने का झांसा देकर पीड़ित से 49,998 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. दूसरी ओर, भविष्य बताने के नाम पर साइबर ठगी का ऑडियो हुआ वायरल.

Jharkhand Cyber Crime News: देवघर नगर थानांतर्गत बड़ा बाजार के मूर्ति विक्रेता को अलग-अलग दो अज्ञात मोबाइल नंबर से आर्मी मैन बनकर कॉल किया और हनुमान जी की मूर्ति खरीदने का झांसा देकर उससे 49,998 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. घटना के बाद मूर्ति विक्रेता शंकर गुप्ता अपने परिचितों के साथ शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. घटना की लिखित शिकायत देकर शंकर ने ठगी करने वाले आरोपित को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

हनमान मूर्ति खरीदने के नाम पर ठगी

जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले ने उससे कहा कि हनुमान जी की मूर्ति खरीदनी है. इसके बाद उसे वाट्सअप पर हनुमान जी का फोटो भेजकर मूर्ति का दर पूछा. शंकर ने भी उसके वाट्सअप पर मूर्ति की कीमत लिखकर भेज दिया. इसके बाद उसे पुन: कॉल कर आरोपी ने साहेब से बात करने को कहा. इसके बाद वाट्सअप पर पेटीएम क्यूआर कोड भेजकर एक रुपये भेजने को कहा. शंकर ने क्यूआर कोड स्कैन कर एक रुपये भेजा, तो उधर से उसे दो रुपये रिटर्न कर दिये. दोबारा आरोपी ने क्यूआर कोड भेजते हुए बोला अपना पिन डालकर खाता में पेमेंट ले लीजिये. इसके बाद दो बार में शंकर के एकाउंट से 49,998 रुपये कट गये. तीसरी बार में पैसा नहीं गया, तो अगले ने कहा कि अपने एकाउंट में पैसा डालिये तब उधर से पैसा वापस होगा.

पीड़ित पहुंचा साइबर थाना

इतना होने के बाद शंकर को साइबर ठगी का अहसास हुआ. उसने मामले की जानकारी परिजनों व दोस्तों को दी तथा शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. जानकारी हो कि साइबर ठगों ने अब दुकानदारों को ठगना शुरू किया है. कुछ माह पहले भी एक दुकानदार से एयरपोर्ट तक सामान मंगवा लिया था और उससे भी हजारों रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी थी.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां के लोग आज भी अपने घर में रहते हैं कैद, जानें कारण

साइबर ठगी का बढ़ रहा ग्राफ, तीन माह में 22 केस दर्ज

देवघर जिले में साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है तथा साइबर थाना में केस दर्ज कर विशेष न्यायालय में भेजे जा रहे हैं. पुलिस द्वारा दर्ज मामलों में अनुसंधान पूर्ण करने के पश्चात कई मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. दर्ज अधिकतर मुकदमों में युवाओं की संलिप्तता पुलिस अनुसंधान में पायी गयी है. विगत पांच साल की साइबर ठगी की घटनाओं का आंकड़ा देखें, तो साइबर पुलिस द्वारा 415 केस दर्ज कर विशेष न्यायालय में भेजे गये हैं. इस साल जनवरी 2023 से लेकर चार अप्रैल 2023 तक यानि तीन माह में साइबर क्राइम के मामलों का ग्राफ 22 तक पहुंच गया है. इन 22 मुकदमों के 54 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. मामलों का स्पीडी ट्रायल चल रहा है. एक मामले में सात अभियुक्तों को सजा भी मिल चुकी है, फिर भी साइबर अपराध में कमी नहीं आयी है.

भविष्य बताने के नाम पर साइबर ठगी का ऑडियो वायरल

दूसरी ओर, भविष्य बताने के नाम पर फर्जी ज्योतिष बनकर साइबर ठगी करने वाले साइबर आरोपी का ऑडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो गया है. इस वायरल ऑडियो की जांच मोहनपुर पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में मोहनपुर थाना क्षेत्र के गौरीबसार गांव के एक साइबर आरोपी की आवाज है, जिन्होंने खुद को ज्योतिष बताकर लोगों से शुल्क के साथ भविष्य बताने और भविष्य बनाने के नाम पर पैसे मांग रहा है. वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति पूछ रहा है कि ‘बाबा मेरे बच्चे की नौकरी कब लगेगी’ तो दूसरी तरफ से साइबर ठग जवाब देते हुए कहा है कि तुम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दो, सारा काम करा देंगे. इसके साथ-साथ कई अन्य लोगों से भी पैसे वसूली का ऑडियो वायरल हो चुका है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस भी गौरीबसार गांव के साइबर ठगी के तीन आरोपियों की तलाश में आयी थी. इस दौरान आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आये. गौरीबसार में बड़े पैमाने पर राशिफल बताने के नाम पर ठगी का धंधा चलने का आरोप लगा रहा है. इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें