19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: आपसी विवाद में दोस्तों ने डीजे संचालक को मारी गोली, रिम्स रेफर, 2 संदिग्ध हिरासत में

बताया जाता है कि गोली लगने बाद राजा गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. उसने हौसला दिखाते हुए मां रेखा देवी को फोन कर गोली लगने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे व राजा को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के जलसार इलाके में बुधवार की देर रात किसी बात लेकर विवाद होने पर दोस्तों ने ही एक डीजे संचालक राज केशरी उर्फ राजा केशरी (22 वर्ष) को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद एहतियातन रिम्स रेफर कर दिया. वह चिल्ड्रन पार्क के समीप का रहनेवाला है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी के अनुसार, नशाखोरी में गोली चलने की आशंका है.

गोली लगने के बाद खुद किया मां को फोन

बताया जाता है कि गोली लगने बाद राजा गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. उसने हौसला दिखाते हुए मां रेखा देवी को फोन कर गोली लगने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे व राजा को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी ओर गोली चलने की सूचना पर एसपी सुभाषचंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से मुलाकात कर घटना के विषय में पूछताछ की. इस बीच ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ शंकरलाल मुर्मू व डॉ प्रेम प्रकाश ने एसपी को बताया कि गोली पीठ की ओर से मारी गयी. गोली पेट के रास्ते सामने से बाहर निकल गयी है. इसलिए स्थिति नियंत्रण में है.

Also Read: झारखंड: वेंडर मार्केट का शिलान्यास कर विधायक विकास कुमार मुंडा ने की घोषणा, जल्द बनेगा टाउन हॉल व खेल स्टेडियम

एसपी के निर्देश पर देर रात संदिग्धों को उठाया

घायल राजा से पूछताछ के बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल व आसपास छापामारी कर दो संदिग्धों को उठाया. दोनों को नगर थाने में लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, इसमें से एक हमलावर है. इधर, घायल राजा की मां रेखा देवी ने एसपी के समक्ष डीजे कारोबार में सहयोगी के तौर पर जुड़े मोनू ठठेरा व नीतीश कुमार पर फोन कर बेटे को बुलाने और गोली मारने की आशंका जतायी है.

Also Read: झारखंड: साइकिल से भारत यात्रा पर निकलीं मध्य प्रदेश की आशा मालवीय को देवघर में स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

पुलिस की गिरफ्त में होंगे बदमाश

एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि जलसार रोड पर भारती होटल के समीप डीजे का कारोबार करने वाले राजा नामक युवक को एक गोली मारी गयी है. अभी उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को उसने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं. प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये नशा के मामले को लेकर आपसी विवाद का मामला हो सकता है. कुछ संदिग्धों के नाम भी सामने आये हैं. पुलिस साइंटिफिक तरीके से मामले की जांच कर रही है. बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें