18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : देवघर के जसीडीह में आयरन फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट, मजदूर की मौत पर जमकर हुआ हंगामा

देवघर के मानिकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आयरन फैक्ट्री के एक भट्ठी में ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गयी, वहीं एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. वहीं, कंपनी के संचलानकर्ता ने मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये दिये.

Jharkhand News: देवघर स्थित जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत लोहे गलानेवाली फैक्टरी एमपी माइनिंग एंड इनर्जी लिमिटेड में बुधवार को भट्ठी (हैंगिंग पॉट) तेज आवाज के साथ फटने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि काम करने के दौरान ब्लास्ट होने से लोहे का लावा गिरने से जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के छापा गांव निवासी रामानंद पासवान की मौत हो गयी. वहीं, रांगा गांव निवासी संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया. संतोष की स्थिति नाजुक बनी हुई है. 

परिजनों ने की पत्थरबाजी और तोड़-फोड़

घटना के बाद मृतक रामानंद पासवान के परिजन व मुहल्लावासियों ने आक्रोशित होकर फैक्टरी के बाहर जोरदार हंगामा किया. फैक्टरी में पत्थरबाजी कर तोड़-फोड़ की. लोगों ने फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरा, खिड़की सहित बाहर रखे गमले को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मुख्य दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं जवान द्वारा रोके जाने पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की भी की. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी फैक्टरी पहुंच कर जांच पड़ताल की. हंगामे के कारण रात करीब आठ बजे तक शव को घटनास्थल से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

गर्म लावा की चपेट में आ गये दोनों मजदूर

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 12 मजदूर फैक्टरी में काम पर पहुंचे थे. रामानंद व संतोष हैंगिंग मशीन को चालू कर लोहे की भट्टी से पिघला हुआ लोहे को उठा कर फर्निसिंग के लिए दूसरे स्थान पर ले जाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में अचानक हैंगिंग पॉट फटा गया. गर्म लावा की चपेट में आकर दोनों घायल हो गये. इसके बाद रामानंद की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. घटना के बाद फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गयी.

Also Read: टाटा स्टील की 116वीं AGM में बोले चेयरमैन एन चंद्रशेखरन- कंपनी के लिए भविष्य में हैं कई अवसर

परिजनों ने लगाया फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप 

मृतक रामानंद पासवान के पुत्र राहुल कुमार, अभिषेक कुमार व अंकित कुमार सहित अन्य परिजनों परिजन का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण घटना हुई है. पूर्व में भी कई बार छोटी-बड़ी घटनाएं हुई थीं, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया. हम सभी को शव के पास तक जाने नहीं दिया गया. तकनीकी टीम बुलाने का बहाना बनाया जा रहा था. ये फैक्ट्री जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए.  

शव को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

घटनास्थल पर भट्ठी गर्म व अधिक ताप होने के कारण शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव को निकालने के लिए अग्निशामक व बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. इसके बाद जांच के बाद शव का बाहर निकाला जा सका. 

घटना की हो रही जांच : एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर में एमपी माइनिंग एंड इनर्जी लिमिटेड अवस्थित है. फैक्टरी में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं, घायल को बोकारो रेफर किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. घटना किस कारण से हुई है, इसका अनुसंधान की जा रही है. 

Also Read: झारखंड : धनबाद के बस्ताकोला कोल डंपिंग क्षेत्र में दो गुटों में भिडंत, फायरिंग के साथ पथराव में 6 लोग घायल

मृतक के आश्रित को दिया गया पांच लाख : मिश्रा

वहीं, इंडस्ट्रीज के संचालनकर्ता एएन मिश्रा ने बताया कि घटना काफी दुर्भाग्यजनक है. इस घटना में मृतक रामानंद के परिवार को पांच लाख रुपये दिया गया है, जबकि घायल संतोष का भी ध्यान रखा जा रहा है. उसके इलाज में जो भी सहयोग बन पायेगा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें