28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 Summit: रांची के बाद अब इस जिले में होगा जी-20 सम्मेलन का आयोजन, जानिए कब और क्या रहेगी थीम

G-20 Summit: राजधानी रांची के बाद अब देवघर में जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इस सम्मेलन में 15 देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे.

G-20 Summit: अप्रैल में देवघर में जी-20 समिट होगा, जिसकी रुपरेखा तैयार हो चुकी है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसकी विभागीय तैयारी शुरू कर दी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर मंत्रालय ने रांची के बाद देवघर में जी-20 सम्मेलन का चयन किया है. देवघर में मैहर गार्डन जी-20 सम्मेलन का स्थल तय किया गया. मैहर गार्डन के नये कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉन्क्लेव होगा. इस कॉन्क्लेव का थीम डिजिटल इंडिया होगा.

देवघर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में 15 देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे, इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन समेत यूरोप के अन्य देशों के डेलीगेट्स शामिल हैं. सम्मेलन में भाग लेने वाले डेलीगेट्स आइटी सेक्टर के होंगे. इसमें विदेश की कई आइटी कंपनियों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे. डेलीगेट्स व आइटी कंपनियों के प्रमुख जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क का भी विजिट करेंगे. आइटी सेक्टर में संथाल परगना में निवेश पर चर्चा होगी.

डिजिटल इंडिया के तहत कैसे ग्रास रूट पर बिजनेस व सर्विस के साथ रोजगार के अवसर विकसित होंगे, इसका प्रजेंटेशन कॉन्क्लेव में होगा. विदेशी आइटी कंपनियों के निवेश की संभावनाएं तलाशी जायेंगी. देवघर में कॉन्क्लेव की तैयारी के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के रांची के अधिकारियों को लगाया गया है.

Also Read: G-20 Summit: जी-20 के लिए रांची की तैयारी पूरी, आज से पहुंचेंगे विदेशी मेहमान

बता दें कि राजधानी रांची में जी-20 समिट दो मार्च को होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. होटल रेडिशन ब्लू से अरगोड़ा चौक होते हुए कांके रोड की साज-सज्जा की गई है. सभी बिजली के खंभों को रोप लाइट व नियोन लाइट से रोशन कर दिया गया है. पूरे शहर में कहीं गंदगी न दिखे, इसके लिए हर दिन दो बार कूड़े का उठाव किया जा रहा है. इस जी-20 समिट में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं.

Also Read: G-20 Summit: रोप और नियोन लाइट से जगमग हुआ राजपथ, हॉटस्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी 108 एंबुलेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें