22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: देवघर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारी हुई तेज, इन देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

G20 Summit in Deoghar: रांची के बाद अब देवघर में जी-20 समिट होने वाला है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. अब मई के पहले सप्ताह में जी-20 सम्मेलन होने की संभावना है.

G20 Summit in Deoghar: देवघर में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) अब मई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. सम्मेलन के क्रम में मैहर गार्डन व जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में कई इवेंट होंगे. संथाल परगना में आईटी सेक्टर में निवेश पर प्रजेंटेशन होगा. डिजिटल इंडिया के तहत कैसे ग्रास रूट पर बिजनेस व सर्विस के साथ रोजगार के अवसर पर कई प्रजेंटेशन होंगे. साथ ही देवघर से देश भर में हवाई मार्ग व रेल मार्ग की कनेक्टिविटी की सुविधा व पर्यटन उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा होगी.

देवघर में जी-20 सम्मेलन को लेकर 29 मार्च को दिल्ली में सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने इसकी विभागीय तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान आइटी से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ देश के आइटी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में देवघर में सम्मेलन के दौरान होने वाले इवेंट का प्रजेंटेशन भी किया गया.

15 देशों के प्रतिनिधि सम्मेलन में होंगे शामिल

मई के प्रथम सप्ताह में देवघर में होने वाले इस सम्मेलन की संभावना को देखते हुए सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क के बिहार, झारखंड व ओड़िसा जोन के डायरेक्टर सूर्यकुमार पटनायक व ज्वाइंट डायरेक्टर जगरनाथ उरांव अप्रैल के प्रथम सप्ताह में देवघर आ सकते हैं. अधिकारियों की टीम मैहर गार्डन व जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क का जायजा लेगी.

वहीं, मैहर गार्डन व जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क जाने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण व रंग-रोगन कराया जा रहा है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर देवघर में होने वाले इस जी-20 सम्मेलन का थीम डिजिटल इंडिया होगा. सम्मेलन में 15 देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे, इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन समेत यूरोप के अन्य देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे.

Also Read: G-20 Summit: रांची के बाद अब इस जिले में होगा जी-20 सम्मेलन का आयोजन, जानिए कब और क्या रहेगी थीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें