Deoghar News: बाबा नगरी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर दो दिन पूजा का आयोजन होगा. सोमवार और मंगलवार को विधिवत पूजा होगी. घरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं. बताया जाता है कि, शहरी क्षेत्र में ही करीब एक हजार से अधिक प्रतिमाओं की बुकिंग की गयी थी. सोमवार को गणेश पूजा दिन के 12:40 के बाद शुरू होगी. इसी दिन बाबा मंदिर में भी रात को गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा पूजा करेंगे.
अधिकतर जगहों में पांच से 11 दिनों तक होगी पूजा
हालांकि, गणेश चतुर्थी अन्य पूजा स्थलों पर मंगलवार को प्रतिमा की स्थापना की जायेगी. अधिकतर जगहों में यह पूजा पांच से 11 दिनों तक होगी. गणेश मंदिरों के अलावा पूजा समितियों की ओर से तैयारियां पूरे जोरों पर है. खुशी दत्त द्वारी लेन स्थित हरिद्रा गणेश मंदिर, शिवगंगा तट स्थित गणेश कला मंदिर, बैद्यनाथ लेन स्थित दशरथ समाज, भैरो बाजार में गुलाब समाज, निराला समाज आदि जगहों पर 50 साल से अधिक समय से पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
फाइव स्टार क्लब के लिए मुंबई से प्रतिमा मंगायी जाती है प्रतिमा
फाइव स्टार क्लब में आकर्षक पंडाल बनाकर पूजा का आयोजन होगा. यहां मुंबई से प्रतिमा मंगायी जाती है. बिजली ऑफिस के मुख्य गेट के बाहर माया क्लब सजावट व पंडाल को लेकर हर साल मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. इस बार भी पूजा स्थल के आसपास के पूरे इलाके को आकर्षक लाइट से सजाया गया है. यहां भव्य पंडाल बन रहा है. राम के गले से लिपटे गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. वहीं, शहर में मुख्य रूप से ब्राह्मण सामज, खराजल ग्रुप, पांडव समाज, थ्री स्टार क्लब, केकेएन ग्रुप सहित सैकड़ों जगहों पर पूजा की तैयारी चल रही है.
विश्वकर्मा पूजा दो दिन
इस बार भगवान विश्वकर्मा पूजा दो दिन है. कई जगहों पर तय तिथि के अनुसार 17 सितंबर रविवार को पूजा का आयोजन होगा तो कुछ जगहों पर सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जायेगी. बाबा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा 18 सितंबर को शाम के समय होगी. वहीं, कल-कारखानों में रविवार को पूजा का आयोजन किया जायेगा. अधिकतर वर्कशॉप एवं गैराज में पूजा का आयोजन दोनों दिन करने की तैयारी है. शहर के गैराजों में विश्वकर्मा की पूजा को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. गैराज का रंग-रोगन किया जा रहा है. वहीं, बस ऑनर्स, ट्रेकर ऑनर्स, टेंपू ऑनर्स टोटो संघ सहित अन्य जगहों पर पूजा की तैयारी की जा रही है.