22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म Godfather में झारखंड के विमल कश्यप के गीतों की धूम, ‘थार मार-थक्कर मार’ गाने को 11 M से अधिक व्यूज

बिग स्टार कास्ट बॉलीवुड फिल्म गॉड फादर के गाने इन दिनों यू-ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं. फिल्म का गीत 'थार मार थक्कर मार' है. इसे श्रेया घोषाल ने गाया है. इस गीत को 11 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. गाने के बोल झारखंड के देवघर के विमल कश्यप ने लिखे हैं.

Jharkhand News: बिग स्टार कास्ट बॉलीवुड फिल्म गॉड फादर के गाने इन दिनों यू-ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं. फिल्म का गीत ‘थार मार थक्कर मार’ है. इसे श्रेया घोषाल ने गाया है. इस गीत को 11 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. इस फिल्म में चिरंजीवी का नया गाना ‘देखो-देखो’ सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर हाल ही में अपलोड किया गया है. गाने में मेगास्टार चिरंजीवी के एक्शन सीन हैं. ‘देखो देखो’ गाने को रितेश जी राव और साई चरण भास्करुनी ने गाया है. इस फिल्म के सारे गाने के बोल झारखंड के देवघर के विमल कश्यप ने लिखे हैं. ये फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विमल कश्यप के लिए है बिग ब्रेक

गीतकार विमल कश्यप झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं और फिलहाल मुंबई में हैं. फिल्म इंडस्ट्री में गीत लिख रहे हैं. इस फिल्म के बारे में विमल कश्यप बताते हैं कि मेरे लिए बिग ब्रेक है. इसके लिए उन्होंने मानव महापात्रा को धन्यवाद दिया है. विमल ने बताया कि मानव के कारण ही उन्हें ये फिल्म मिली है. इस फिल्म में बड़े स्टारों ने काम किया है. इसमें सुपर स्टार चिरंजीवी, बॉलीवुड स्टार सलमान खान और डांस किंग प्रभु देवा शामिल हैं. इन कलाकारों के अलावा इसमें साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेस नयनथारा, पुरी जगन्नाध, सत्या देव और अन्य बड़े कलाकारों ने काम कर रहे हैं. इस फिल्म में संगीत थमन श्रीमन ने दिया है.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को कितना जानते हैं आप
Undefined
फिल्म godfather में झारखंड के विमल कश्यप के गीतों की धूम, 'थार मार-थक्कर मार' गाने को 11 m से अधिक व्यूज 2

5 अक्टूबर को होगी रिलीज

गॉड फादर मलयालम फिल्म ‘लूसीफर’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे, जो कि पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. ‘गॉड फादर’ में सलमान खान लीड रोल में होंगे. चिरंजीवी और सलमान की इस फिल्म को कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. इतना ही नहीं ‘गॉड फादर’ में चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा नयनतारा, पुरी जग्गन्नाथ (कैमियो रोल), सत्या देव जैसे सितारे अपना हुनर दिखाने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा ने किया है. ये फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखो देखो सॉन्ग आउट मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गॉड फादर’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड-बिहार में पुलिस की रेड, आपराधिक गिरोह एनएसपीएम के दो सदस्य अरेस्ट

रिपोर्ट : संजीत मंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें