11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : देवघर में दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मिली हरी झंडी, अब जाम से मिलेगी मुक्ति

देवघर के संथाली गांव और जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलखंड पर दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखायी है. 176 करोड़ की लागत से दोनों ओवरब्रिज बनेगा. इसके बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

Jharkhand News: देवघर जिला अंतर्गत संथाली गांव के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. साथ ही आरोग्यभवन फाटक पर जाम से भी अब मुक्ति मिल जायेगी क्योंकि केंद्र सरकार ने ‘सेतु बंधन’ के तहत दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी है. एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) जसीडीह स्थित संथाली गांव के पास और दूसरा जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलखंड पर बनेगा. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 175.6 करोड़ रुपये का आवंटन को मंजूरी दे दी है. जल्द ही दोनों आरओबी का टेंडर होगा और प्रक्रिया पूरी होते हुए काम शुरू होगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे को दी है.

सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से बनेगा दोनों आरओबी

पत्र में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखा है कि गोड्डा सांसद के अनुरोध पर दो आरओबी (एक जसीडीह स्थित संथाली गांव) और दूसरा आरओबी जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलखंड पर बनाने के लिए 175.6 करोड़ का आवंटन सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ‘सेतु बंधन’ के तहत मंजूरी दे दी गयी है.

संथाली गांव और आसपास के लोगों को मिलेगी राहत

जसीडीह संथाली गांव के पास आरओबी बनने से न सिर्फ संथाली गांव बल्कि आसपास के गांव के लोग जो सड़क मार्ग से कटे थे, काफी लंबी तय करके इन इलाके के लोगों को अपने गांव में जाना होता था. इस गांव के लोग जसीडीह स्टेशन से रेलवे ट्रैक पार करके अपने घरों को जाते थे. आरओबी बनने के बाद इस समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. ज्ञात हो कि वर्षों से लोग आरओबी की मांग कर रहे थे, अंतत: सांसद श्री दुबे के प्रयास से यह खुशखबरी लोगों को मिली है.

Also Read: झारखंड : नक्सल प्रभावित गुमला के बिशुनपुर क्षेत्र में नेटवर्क नहीं, राशन वितरण में हो रही परेशानी

आरोग्य भवन के पास रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात

दूसरा आरओबी जो आरोग्य भवन के पास बनेगा, इससे रेलवे फाटक के पास जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही जसीडीह से कोयरीडीह होते हुए पुनासी और चकाई जाने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

ग्रामीणों के लिए समर्पित है देश की मोदी सरकार : गोड्डा सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद् मोदी की सरकार ग्रामीणों के लिए समर्पित है. केवल एक गांव संथाली के लिए तथा आरोग्य भवन के पास कोयरीडीह जाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 176 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाने का फैसला किया. मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें