24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: इधर बेटी की डोली उठी, उधर पिता की अर्थी, देवघर के मधुपुर में सड़क हादसे में गई जान

देवघर के मधुपुर स्थित पदंनिया के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीण और परिजनों ने मारगोमुंडा- मधुपुर पथ को घंटों जाम रखा. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और वैन मालिक द्वारा पांच लाख रुपये मुआवजा देने के बाद जाम हटा.

Jharkhand News: देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर क्षेत्र के मारगोमुंडा- मधुपुर पथ पर पदंनिया के निकट पिकअप वैन की चपेट में आने से गोविंद यादव (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोविंद की बेटी की शादी शुक्रवार रात को हुई थी. शनिवार को हादसे से सिर्फ दो घंटे पहले ही उसने अपनी बेटी को डोली पर बिठा कर धूमधाम से ससुराल से विदा किया था. इसके बाद वह प्रतिदिन की भांति पदंनिया स्थित अपने घर से दूध लेकर ईदगाह मोड़ गया. वहां दूध देने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पदंनिया मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

विरोध में मारगोमुंडा- मधुपुर मार्ग को किया जाम

उधर, बुढ़ैई के गोबरदहा स्थित बेटी की ससुराल में रस्म अदायगी चल रहा था कि फोन पर पिता के मौत की सूचना मिली, तो मानो उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पदंनिया चौक के निकट शव को सड़क पर ही रखकर मारगोमुंडा- मधुपुर पथ को दोपहर बारह बजे से जाम कर दिया.

पांच लाख का मिला मुआवजा

घटना की सूचना मिलने पर मारगोमुंडा बीडीओ जोहन टूडू, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, मारगोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समद आदि पुलिस बल के साथ स्थान पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण व परिजन उचित मुआवजे की मांग और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. प्रबुद्ध लोगों और प्रशासन की पहल पर आपसी समझौते के तहत मधुपुर के व्यवसाई सह पिकअप वैन के मालिक ने तत्काल पांच लाख का मुआवजा दिया. साथ ही बीडीओ ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की घोषणा किया. इसके बाद शाम को सात बजे सड़क जाम हटाया जा सका. इस दौरान दर्जनों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

Also Read: Jharkhand Crime News: खूंटी के तोरपा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया शव

जाम हटने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. साथ ही पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर मारगोमुंडा थाना ले गई है. घटना को लेकर मारगोमुंडा थाना मामला दर्ज किया गया है. इधर, समझौता कराने में पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, मधुपुर नप के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, पदंनिया के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, बीनू यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें