24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022 : बाबा मंदिर में फगडोल पर बैठ हरि पहुंचे हर से मिलने, जमकर उड़े गुलाल, देखें Pics

Holi 2022: देवघर के बाबा मंदिर में देर रात हरि का हर का मिलन हुआ. इस मौके पर जमकर अबीर-गुलाल उड़े. इसके साथ ही बाबानगरी में होली शुरू हो गयी. वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी जारी है. हरि-हर मिलन को देखने श्रद्धालुओं की भी काफी भीड़ उमड़ी.

Holi 2022: फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर देवघर के बाबा मंदिर में हरि-हर मिलन के साथ बाबा बैद्यनाथ का स्थापना दिवस मनाया गया. भगवान हरि के हर से मिलन के अवसर पर गर्भगृह में जमकर गुलाल उड़े. गुरुवार की दोपहर 3 बजे से ही बाबा मंदिर में होली की परंपरा शुरू की गयी.

Undefined
Holi 2022 : बाबा मंदिर में फगडोल पर बैठ हरि पहुंचे हर से मिलने, जमकर उड़े गुलाल, देखें pics 3

फगडोल पर बिराजे राधा-कृष्ण

दोहपर ढाई बजे बाबा का पट बंद कर दिया गया. उसके बाद दोपहर तीन बजे सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा ने राधा-कृष्ण मंदिर से राधा एवं भगवान कृष्ण यानी हरि जी को बाहर निकालकर फगडोल पर बिठाकर डोली को दोलमंच के लिए रवाना किया. इस अवसर पर नगरवासियों ने जमकर गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत की. वहीं, ढोल नगाड़ों की थाप पर डोली को बाबा मंदिर का परिक्रमा कराया गया.

Undefined
Holi 2022 : बाबा मंदिर में फगडोल पर बैठ हरि पहुंचे हर से मिलने, जमकर उड़े गुलाल, देखें pics 4

देर रात हुआ हरि-हर मिलन

रात 01:10 बजे होलिका दहन के बाद फगडोल पर दोबारा हरि को मंदिर के पूरब द्वार से परिसर में प्रवेश कराने के बाद गर्भगृह में बाबा भोलेनाथ से मिलन कराया गया. इस अद्भुत मिलन को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए जमकर गुलाल उड़ाये गये.

Also Read: Holi 2022: राधा-कृष्ण की पारंपरिक दोल यात्रा सरायकेला में निकली, जानें इसकी महत्ता

हरि-हर मिलन के बारे में मान्यता

धर्मशास्त्रों के अनुसार, फाल्गुन मास पूर्णिमा के अवसर पर ही रावण द्वारा महादेव को लंका ले जाने के क्रम में लघुशंका का एहसास हुआ. इससे निवृत्त होने के लिए ग्वाले के रूप में खड़े भगवान विष्णु यानी हरि के हाथ में कुछ समय के लिए शिवलिंग को पकड़ा दिया. हरि ने शिवलिंग लेने के बाद लघुशंका में बैठे रावण की परवाह किये बिना अपने हाथों से स्थापित कर दिया. मान्यता के अनुसार, तभी से हरि एवं हर का मिलन इस खास तिथि पर शुरू किया गया, जो आज तक जारी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें