Jharkhand Crime News: देवघर नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा-बसमत्ता मुहल्ला निवासी लक्ष्मी यादव हत्याकांड में नगर पुलिस ने नामजद आरोपी विष्णु प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय वासुदेव प्रसाद यादव को मधुपुर थाना क्षेत्र के बाराटांड गांव निवासी एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विष्णु प्रसाद यादव कुंडा थाना क्षेत्र के गूगलीडीह वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है. विष्णु की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ पवन कुमार ने नगर थाना पहुंचे और 11 जनवरी को घटित थाना कांड संख्या 16/2023 के विषय में जानकारी प्राप्त की. गिरफ्तार विष्णु प्रसाद यादव ने लक्ष्मी प्रसाद यादव हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. यह जानकारी सोमवार को एसडीपीओ पवन कुमार ने नगर थाना परिसर में पत्रकारों को दी.
रिश्तेदार के घर में छिपा था विष्णु
उन्होंने बताया कि मृतक लक्ष्मी प्रसाद यादव से विष्णु यादव की जमीन जायदाद से जुड़ी दुश्मनी चल रही थी, जिसको लेकर साजिश के तहत घात लगाकर ताबड़तोड़ गोली एवं बम मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि विष्णु प्रसाद यादव लक्ष्मी प्रसाद यादव का हत्या करने एवं कराने के बाद देवघर छोड़कर कहीं चला गया था. लगातार पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उसके माध्यम से छापेमारी कर रही थी, लेकिन विष्णु प्रसाद यादव का लोकेशन देवघर से बाहर मिल रहा था. जैसे-जैसे मामला ठंडा हो रहा था वैसे-वैसे वह अपने रिश्तेदार के घर रहकर अपने घर से नजदीक आ रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मंटू यादव को पुलिस जल्द लेगी रिमांड पर
लक्ष्मी प्रसाद यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मंटू यादव इन दिनों जमुई जेल में बंद है. इस मामले में और कई आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा है, जिसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने दावा कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पूरी तरह से खुलासा तब होगा, जब सारे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ जायेगा. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि जेल में बंद मंटू यादव को देवघर पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी, जिसकी तैयारी चल रही है.
Also Read: Jharkhand News: देवघर के शमशाद अंसारी अपहरण मामले का बिहार कनेक्शन आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा
क्या है मामला
11 जनवरी की सुबह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-रोहिणी सड़क मार्ग स्थित कोरियासा मध्य विद्यालय के सामने एक चाय-पान की गुमटी के सामने लक्ष्मी यादव प्रतिदिन की तरह चाय पीने तथा अखबार पढ़ने के लिए पहुंचता था. उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों गोली मारने के बाद दो बम मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने नगर थाना में छह नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले में विष्णु, मो अकरम सहित अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों की पूरी गतिविधि मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी थी. पुलिस उस आधार पर छानबीन करते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.