21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2023: रेलवे ने श्रावणी मेले को लेकर सुविधाएं बढ़ायी, पर आय 4 प्रतिशत घटी

चार जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक कुल 4,78,458 यात्रियों ने ही ट्रेन से यात्रा की, जिससे कि 38235015 रुपये ही आय रही. बीते साल से पैसेंजरों का आंकड़ा 0.69% कम है. वहीं कुल आमदनी 38235015 रुपये रही, जो कि 2022 से 4.07 % कम दर्ज की गयी.

देवघर, संजीव मिश्रा : रेलवे ने श्रावणी मेले में बड़ी तादाद में कांवरियों के आने की संभावनाओं और यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकिनाथ स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ायी है. मगर, उम्मीद के मुताबिक ट्रेन से सफर करने वाले कांवरिये नहीं रहे, जिससे यात्रियों की संख्या और रेलवे की आय दोनों में ही कमी देखने को मिली.

आसनसोल रेल मंडल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, श्रावणी मेले के पहले 15 दिनों में साल 2022 में चारों स्टेशन से होकर 4,81,788 यात्रियों ने सफर किया था. इससे रेलवे को 3,98,58,295 रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि इस साल चार जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक कुल 4,78,458 यात्रियों ने ही ट्रेन से यात्रा की, जिससे कि 38235015 रुपये ही आय रही. बीते साल से पैसेंजरों का आंकड़ा 0.69% कम है. वहीं कुल आमदनी 38235015 रुपये रही, जो कि 2022 से 4.07 % कम दर्ज की गयी.

श्रावणी मेले के पहले 15 दिनों में यात्रियों और रेलवे की आय के आंकड़े

साल 14 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक

  • स्टेशन -पैसेंजर – आमदनी                        

  • जसीडीह -357973 – 33355380                    

  • बैद्यनाथधाम -51498 -1438895                    

  • देवघर – 41687 -2917700                        

  • बासुकिनाथ – 30630 -2146320            

  • कुल – 481788 – 39858295

04 जुलाई 2023 से 17 जुलाई 2023 तक

  • स्टेशन – पैसेंजर – आमदनी – आय फीसदी में

  • जसीडीह – 364248 – 32918900 -1.31

  • बैद्यनाथधाम – 40708 – 1118620 -, -22.26

  • देवघर – 41515 -2366245 – ,-18.90

  • बासुकिनाथ – 31987 – 1831250 – ,14.68

  • कुल – 478458 – 38235015 -, -4.07

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें