Indian Railways News: रेल मंत्रालय से इस साल वर्ष के बजट में झारखंड में सबसे अधिक संताल परगना को हिस्सा मिला है. संताल परगना के 10 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है. इसमें भी सबसे अधिक गोड्डा लोकसभा में छह रेलवे स्टेशन हैं. रेलवे ने इन स्टेशनों को विकसित करने के लिए बजटीय प्रावधान कर दिया है. इन स्टेशनों में यात्री सुविधा और स्टेशनों के विकास में राशि मुहैया करायी जायेगी. अमृत भारत स्टेशन में विद्यासागर, मधुपुर, शंकरपुर, जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथ, गोड्डा, पाकुड़, राजमहल, साहेबगंज को शामिल किया गया है.
अमृत भारत स्टेशन से यात्रियों को ये मिलेगी लाभ
रेल मंत्रालय की इस योजना के तहत सभी स्टेशनों के विकास में 200 से 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. वहीं, पुराने स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा. लंबी अवधि के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. इस योजना के तहत सभी श्रेणियों के रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे. प्लेटफाॅर्मों पर जल निकासी की सही व्यवस्था होगी. प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ायी जायेगी. स्टेशनों का सौंदर्यीकरण होगा. इन स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज, रिटायरिंग रूम, शौचालय, फूड प्लाजा, वाटर प्यूरीफायर, एस्केलेटर, लिफ्ट, दिव्यांगों के लिए सीढ़ी और बड़ी पार्किंग की व्यवस्था होगी. इन रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जायेगी. स्टेशन को जोड़ने वाली रेलवे की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. दिव्यांगजन के लिए रैंप व शौचालय की सुविधा होगी.
शंकरपुर बनेगा जसीडीह का सैटेलाइट स्टेशन
रेलवे ने देवघर एम्स को देखते हुए शंकरपुर स्टेशन को विशेष रूप से अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया है. शंकरपुर स्टेशन के विकास के लिए करीब 250 करोड़ रुपये मिलेंगे. शंकरपुर स्टेशन को जसीडीह का सैटेलाइट स्टेशन बनाने की योजना है. इसके तहत शंकरपुर में प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ेगी. लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा. अधिक प्लेटफॉर्म बनने से जसीडीह में रुकने वाली ट्रेन शंकपुर में रुकेगी और यहां से खुलेगी. ओवरब्रिज, वेटिंग रूम, लाउंज, शौचालय, फूड प्लाजा, मरीजों की सुविधा के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. शंकरपुर स्टेशन का दायरा बढ़ जायेगा.
Also Read: टाटा-पटना रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर से होकर गुजरेगी हावड़ा-राउरकेला ट्रेन
हंसडीहा-गोड्डा में बनेगा वाई सेक्शन
रेलवे के इस बजट में संताल परगना की स्वीकृत रेललाइन में राशि बढ़ायी गयी. इसमें हसंडीहा-गोड्डा रेल लाइन में हंसडीहा स्टेशन में वाई सेक्शन बनाया जायेगा, जहां से ट्रेन सीधे अपनी दिशा में निकल जायेगी. रेल मंत्रालय ने जिन रेल लाइन में राशि दी है, उसमें पीरपैंती-जसीडीह 151.5 करोड़, चितरा-बासुकिनाथ 100 करोड़, हंसडीहा- गोड्डा 55.1 करोड़, हंसडीहा-गोड्डा 55.1 करोड़, रामपुरहाट-मंदारहिल वाया दुमका 11.3 करोड़, मधुपुर बाइपास लाइन के लिए 15 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसके अलावा बिहार के बटेश्वरस्थान-कटेरिया रेल लाइन को भी राशि दी गयी है. इस राशि से रेलवे के कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा.
रेल मंत्री ने संताल परगना को बजट में दी प्राथमिकता : गोड्डा सांसद
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि रेल मंत्री ने संताल परगना को बजट में प्राथमिकता दी है. सबसे अधिक गोड्डा संसदीय क्षेत्र के स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत सभी स्टेशनों को 200 से 400 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह राशि यात्री सुविधा और स्टेशनों के विकास में खर्च होगी. शंकरपुर स्टेशन जसीडीह का सैटेलाइट स्टेशन बनेगा. शंकरपुर स्टेशन तेजी से विकसित होगा. पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार.