Indian Railways News: दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और सारठ विधायक रणधीर सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने विधायक रणधीर की मांग को देखते हुए रेल मंत्री से पूर्व से स्वीकृत बासुकीनाथ- चितरा रेललाइन का विस्तारीकरण हावड़ा- दिल्ली रेल लाइन स्थित जोड़ामो स्टेशन तक करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर रेल मंत्री ने सहमति जताते हुए जीएम वह डीआरएम को बैठक के दौरान ही फोन कर अविलंब चितरा से जोड़ामो रेल लाइन का सर्वे कराकर डीपीआर बनाने का काम चालू करने का निर्देश दिया.
80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा
चितरा से जोड़ामो तक रेललाइन तैयार होने से बासुकीनाथ से हावड़ा- दिल्ली मुख्य रेल लाइन तक कनेक्टिविटी हो जाएगी. इससे जरमुंडी, सोनारायठादाढ़ी के साथ-साथ पालोजोरी, सारठ और करो प्रखंड के लोगों को हावड़ा- दिल्ली मुख्य रेल लाइन से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी. वर्तमान में बासुकीनाथ- चितरा रेल लाइन का भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.अभी तक 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है. अगले वर्ष इस रेल लाइन का टेंडर कर निर्माण कार्य चालू करने की तैयारी है.
इन गांव से गुजरेगी चित्रा जुड़ा मोरे लाइन
चितरा से जोड़ामो रेल चितरा, नवाडीह, बरजोरी, ठाढी, धमना, बरमरिया, दूधिचुआ, सहरजोरी, कुरा, रजवारडीह, बरमसोली, घोड़दोड़, परवलडंगाल, मंझलीबाद, बडबाद, कुकराहा, नगरा, सिकटिया, नावाडीह, पियर सोल, हजारीनावाडीह, माथाटांड, सरपत्ता, अमलाचातर, उपरबहियार, तालझारी, सोनाबाद, मुंडा, ओझाडीह, कैराबांक, मंझलाडीह, ढिबा, अलकुसा, घाघरा, सुगदीबाद, तेलीपडुआ, कुसबेरिया, बुढिकुरा, सिमरातरी, कलियाटांड, नावाबांध, जसोबांध, सितुलवा, चांदीयाजोरी होते हुए जोड़ामो तक जायेगी.
चितरा रेल लाइन की स्वीकृति
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि बासुकीनाथ से चितरा रेल लाइन की स्वीकृति के बाद अधिक भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है. अब तक 80 फीसदी भूमि अधिग्रहण हो चुका है. अब चितरा से जोड़ामो तक रेल लाइन तैयार हो जाने से यह पूरा इलाका हावड़ा- दिल्ली मुख्य लाइन से जुड़ जाएगा. इससे सारठ विधानसभा के साथ-साथ जरमुंडी और सोनारायठाढ़ी के इलाकों के लोगों को भी सुविधा हो जाएगी. इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विशेष आभार है और विधायक रणधीर सिंह को बधाई.
रेल मंत्री और सांसद का आभार
सारठ के विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि बासुकीनाथ- चितरा और अब चितरा से जोड़ामो तक रेल लाइन कनेक्ट होने से हावड़ा -दिल्ली मुख्य रेल लाइन से यह पूरा इलाका सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. इस इलाके के हजारों लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनें आसानी से मिल पाएगी. मेरी राजनीतिक जीवन के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. मेरे इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री तक पहुंचाया और रेल मंत्री ने मेरी मांगों को मानते हुए जीएम व डीआरएम को सर्वे कराकर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए विशेष तौर पर सांसद व रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.