11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: देवघर- बांका और दुमका रूट पर जल्द ही एक साथ दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

Indian Railways News: देवघर-बांका और देवघर- दुमका रेलखंड पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी. इसको लेकर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य अंतिम चरण में है. इलेक्ट्रिक ट्रेन के चलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. अब मेमू ट्रेन चलाने की भी मांग उठने लगी है.

Indian Railways News: देवघर-बांका रेलखंड के बाद देवघर-दुमका रेलखंड पर तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है. रेलवे दोनों रेलखंड पर एक साथ इलेक्ट्रिक ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रही है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जसीडीह-देवघर-बांका रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से इलेक्ट्रिक कार्य पूरा कर लिया गया है.

इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल

इधर, इलेक्ट्रिक कार्य पूरा होने की स्थिति में इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल करते हुए आसनसोल डिवीजन के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद कुछ कमियों को पूरा करने को कहा था. जिसमें बांका से विद्युत ऊर्जा को जोड़ने तथा विद्युत प्रवाह के पोस्ट को ठीक करने को कहा था.

दोनों रेलखंड पर एक साथ चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन

इसके बाद सीआरएस करने की बात कही गयी थी. लेकिन, देवघर-दुमका रेलखंड पर चल रहे कार्यों में तेजी को देखते हुए मार्च के अंतिम सप्ताह में सीआरएस कर दोनों रेलखंड पर एक साथ इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन चलाने का रेलवे विचार कर रहा है. वहीं, देवघर-दुमका रेलखंड पर बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद सीआरएस करते हुए चालू किया जायेगा.

Also Read: Indian Railways News: जसीडीह-बांका रेललाइन पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक इंजन, सफल रहा ट्रायल
जसीडीह-बांका रेलखंड पर ट्रायल रहा सफल

बता दें कि जल्द ही जसीडीह-बांका रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके लिए विद्युतीकरण रेललाइन पर ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है. ट्रायल के तहत सामान्य गति से इलेक्ट्रिक इंजन को जसीडीह से बांका तक सफलतापूर्वक भेजा गया.

रेलखंडों पर ट्रेनों की बढ़ेगी आवाजाही

इधर, इन रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन की परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे जहां यात्रियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन का लाभ मिलेगा, वहीं इन रेलखंडों पर ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ेगी. जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन के परिचालन होने से अब मेमू ट्रेनों के परिचालन की भी उम्मीद बढ़ गयी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें