Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway-SER) के अंतर्गत आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर पुराने ऊपरी पैदल पुल का गार्डरों को हटाया जायेगा. इसके लिए सात जून को बुधवार रात 00:25 बजे से सुबह 06:50 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किये गये हैं. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे की ओर से दी गयी है.
इन ट्रेन का मार्ग बदला गया
– ट्रेन नंबर (18620) गोड्डा-रांची एक्सप्रेस छह जून को शुरू होने वाली यात्रा को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी स्टेशनों के रास्ते चलाया जायेगा
– ट्रेन नंबर (18186) गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस छह जून को शुरू होने वाली यात्रा को राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चाण्डिल-टाटानगर स्टेशनों के रास्ते चलाया जायेगा
– ट्रेन नंबर (18621) पटना-हटिया एक्सप्रेस 06 जून को शुरू होने वाली यात्रा को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी स्टेशनों के रास्ते चलाया जायेगा
– वहीं, ट्रेन नंबर (15028) गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छह जून को शुरू होने वाली यात्रा को गोरखपुर से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.
हैदराबाद-रक्सौल और रक्सौल-सिकंदराबाद ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा
गर्मी की मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा हैदराबाद-रक्सौल और रक्सौल-सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का चार और फेरों बढ़ाया गया है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. इसके तहत ट्रेन नंबर (07051) हैदराबाद-रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल तीन जून से 24 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी और ट्रेन नंबर (07052) रक्सौल-सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन स्पेशल छह जून से 27 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को चार फेरे चलेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
मधुपुर स्टेशन पर उपासना एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस के ठहराव समय में वृद्धि
वहीं, पूर्व रेलवे की ओर से मधुपुर स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव केे समय को बढ़ाया गया है. ट्रेन नंबर (12327) हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर (12369) हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का मधुपुर स्टेशन पर ठहराव समय माल की लोडिंग/अनलोडिंग के लिए अगले तीन महीने तक मौजूदा दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट की गयी है. इसमें ट्रेन नंबर (12327) हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक ) दो जून से एक सितंबर, 2023 तक 16.33 बजे मधुपुर पहुंचेगी और 16.38 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर (12369) हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (सप्ताह में पांच दिन) एक जून से 31 अगस्त, 2023 तक 16.33 बजे मधुपुर पहुंचेगी और 16.38 बजे खुलेगी.